पटना:- बिहार क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त एसएसपीएल के तत्वावधान में जनवरी के अंतिम सप्ताह में आयोजित होने वाली राजेंद्र प्रसाद सिंह वीमेंस प्रीमियर लीग में पहली बार 5 ऑन्स के गेंद से बिहार के राजधानी पटना में मुकाबला खेला जाएगा।
आयोजन सचिव रूपक कुमार ने बताया कि बीसीसीआई एवं बिहार क्रिकेट संघ के नियमानुसार वीमेंस क्रिकेट लीग में पहली बार 5 ऑन्स के सफेद गेंदों से खेला जाएगा। यह लीग रंगीन ड्रेस में खेली जाएगी। इस लीग में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी। प्रत्येक टीमों को 5 लीग मुकाबले खेलने को मिलेंगे। लीग राउंड के टॉप दो विजेता टीमें फाइनल खेलेगी। विजेता टीम को 31 हज़ार और उपविजेता टीम को 21 हज़ार के साथ ट्रॉफी भी दिया जाएगा।
लीग के संरक्षण राजीव कुमार सिंह ने इस लीग के लिए एडवाइजरी कमिटी का गठन किया गया है। इस लीग की चेयरमैन मधु शर्मा होगी। इनके साथ शालिनी सिंह, पल्लवी सिंह, नवजोत यशु व आलोक चंद्रा को रखा गया। उन्होंने ने बताया कि जल्द ही मेडिकल कमिटी के गठन भी किया जाएगा।
वीमेंस क्रिकेट लीग को सफल बनाने के लिए आयोजन अध्यक्ष कुमार विशाल स्वरूप ने बताया कि सारी तैयारियां विधिवत तरीके से चल रही है।
वही सचिव सिखा सोनिया ने बताया ने वीमेंस लीग का ट्रायल हो चुका है। इस ट्रायल में कुल 187 लड़कियों ने हिस्सा लिया था। अब जल्द ही चयनित 78 खिलाड़ियों की घोषणा की जाएगी।





फाइनल मुकाबले के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय तिवारी, हरिशंकर रवि (एनएसडी स्नातक एवं नेशनल अवार्डी), छोटे लाल सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता), विनोद कुमार सिंह (समाजसेवी), सुनील कुमार (समाजसेवी) और राकेश कुमार चंद्रवंशी (समाजसेवी) खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु ने निभाई। अंपायर राजेश रंजन और बैजनाथ प्रसाद थे। सबों का स्वागत और धन्यवाद व्यक्त आयोजक संस्था के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने किया।


