पटना:- पटना के स्थानीय गर्दनीबाग स्थित संजय गाँधी स्टेडियम में खेले गए विंटर सीजन अंडर-17 सीरीज के दूसरे मुकाबले में गर्दनीबाग सीए नें पलटवार करते हुए बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी को रोमांचक मुकाबले में 14 रनों से पराजित कर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।
गर्दनीबाग सीए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 35 ओवर में 169 रन बनाए। जिसमे तुषार ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 58 रन बनाए। उसके अलावा सोनू ने 27(35) और हर्षित ने 22(16) रनों का योगदान दिया। बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी की ओर से रोहित 2/22 और रंजन ने 2/25 विकेट प्राप्त किए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के बल्लेबाज की गैरजिम्मेदाराना बल्लेबाज़ी के कारण 31.4 ओवर में 155 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी की तरफ से सत्यम ने 25(31), यश भारती 20(24) और रवि राज 19(52) रन बनाये। गर्दनीबाग सीए की ओर से तुषार ने 3/13 और बिट्टू 2/34 विकेट प्राप्त किए!गर्दनीबाग सीए के तुषार को आलराउंडर खेल 58(102), 3/13 रनों के लिय मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।









