Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

निशांत के ताबड़तोड़ शतकीय पारी से सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने साईं क्रिकेट क्लब को 129 रनों से हराया

कल दिनांक 10 जनवरी को मसौढ़ी के तिनेरी गांव के खेल मैदान में खेले जा रहे चतुर्थकोणिय श्रृंखला के पहले मुकाबले में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने साईं क्रिकेट क्लब को 129 रनों के भारी अंतर से करारी शिकस्त दी।

इससे पहले सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने इस श्रृंखला प्रथम मुकाबला में निर्धारित 21 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 275 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी के सलामी बल्लेबाज निशांत कुमार और अभिषेक कुमार ने धुआंधार शुरुआत दिलाई और इन 11 ओवर में 144 रन के योग्य पर सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी का पहला झटका अभिषेक कुमार के निजी स्कोर 54 रन के रूप में लगा।

जिसका स्थान लेने आए कुमार आर्यन ने एक छोर पर धुआंधार बल्लेबाजी कर रहे निशांत कुमार अच्छा साथ दिया और निशांत कुमार ने महज 58 गेंदों में 19 चौके और 11 गगनचुंबी छक्कों के सहारे 155 रनों की आतिशी पारी खेलकर गेंदबाज विकास कुमार का शिकार बने, जिसे आशीष के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाकर सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी को दूसरा झटका 264 रन के योग पर दिया। उसके बाद कुमार आर्यन ने भी 23 गेंदों में 39 रन की पारी खेलकर क्षेत्ररक्षक अभिषेक भारद्वाज के हाथों रन आउट होकर 265 रन के योग परौ 19.1 ओवरों में पवेलियन वापस आ गए।

मंतोष कुमार 2 रन और करण कुमार 8 रन बनाकर टीम को 3 विकेट पर 275 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर नाबाद लौटे। साईं क्लब की ओर से विकास कुमार और हर्ष कुमार सिंह को 1-1 सफलताएं हाथ लगी।

275 रनों के जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी साईं क्लब की शुरुआत काफी खराब रही और सलामी बल्लेबाज आशीष 1 रन बनाकर पवेलियन वापस आ गए जिसे पंकज कुमार ने क्लीन बोल्ड कर दिया जबकि दूसरे सलामी बल्लेबाज निशांत सिंह धोनी को भी पंकज कुमार ने 8 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर चलता कर दिया।

वही पंकज कुमार की कहर बरपाती गेंदबाजी का शिकार कप्तान गणेश कुमार बिना खाता खोले बने जिसे स्वराज राठौर के हाथों कैच कराकर तीसरा झटका दिया।

उसके बाद हर्ष कुमार सिंह और विकास कुमार ने इस लड़खड़ाती पारी को संभालने का प्रयास किया। लेकिन साईं क्लब की टीम टीम को चौथा झटका 61 रन के योग पर विकास कुमार 23 रन के निजी स्कूल के रूप में लगी जिसे रिशु राज ने रितिक रोशन के हाथ हो कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। जबकि पांचवां विकेट 73 रन के योग पर शिवांश राज के रूप में लगी जिसे रिशु राज ने निशांत कुमार के हाथों विकेट के पीछे कैच कराया।

आखिरी उम्मीद की किरणें हर्ष कुमार सिंह पर टिकी हुई थी जिसे पंकज कुमार ने रितिक रोशन के हाथ हो कैच कराकर पारी का अंत कर दिया। हर्ष कुमार सिंह ने साईं क्रिकेट क्लब की ओर से सर्वाधिक 58 रनों का योगदान दिया और पूरी टीम 20.1 ओवरों में 146 रनों पर ढेर हो गई।

सरदार पटेल के गेंदबाज पंकज कुमार ने 4.1 ओवरों में 29 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट, रितिक रोशन 16 रन देकर 2 विकेट, रिशु राज 28 रन देकर दो विकेट और मंतोष यादव ने 2 ओवरों में 19 रन देकर एक सफलताएं अपने नाम कर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

155 रनों की आतिशी पारी खेलने वाले सलामी बल्लेबाज निशांत कुमार को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने निशांत कुमार आतिशी बल्लेबाजी और पंकज कुमार के घातक गेंदबाजी के सहारे इस मैच को 129 रनों के भारी अंतर से जीत दर्ज कर अपने नाम कर लिया और श्रृंखला में अपने आप को मजबूत टीम के रूप में स्थापित कर दिखाया है।

Read More

बिहार क्रिकेट एकेडमी अभिषेक मेमोरियल स्कूली क्रिकेट के फाइनल में 

पटना, 12 नवंबर। बिहार क्रिकेट एकेडमी ने अभिषेक मेमोरियल अंडर-16 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है जबकि बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 

पहले सेमीफाइनल में बिहार क्रिकेट एकेडमी ने एके क्रिकेट एकेडमी को 99 हराया जबकि क्वार्टरफाइनल मुकाबले में बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने पंकज सर क्रिकेट सेंटर को 201 रन से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में लॉ मार्टनियर वर्ल्ड स्कूल परिसर में चल रहे इस टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में एके क्रिकेट एकेडमी ने अंपायर के फैसले से निराश होकर मैदान छोड़ा तो आयोजन समिति ने बिहार क्रिकेट एकेडमी को विजेता घोषित करते हुए फाइनल का टिकट दे दिया। यह जानकारी आयोजन संस्था के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने दी।

पहला सेमीफाइनल बिहार क्रिकेट एकेडमी और एके क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। एके क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। बिहार क्रिकेट एकेडमी ने पहले बैटिंग करते हुए 23 ओवर में 5 विकेट पर 196 रन बनाये। रविशंकर ने 65 और आयुष कुमार ने 50 रन बनाये। जवाब में एके क्रिकेट एकेडमी ने ग्राउंड छोड़न के पहले 12.5 ओवर में सात विकेट 97 रन बनाये थे। विजेता टीम के अमन सिंह (13 रन, 2 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

क्वार्टरफाइनल मुकाबले में पंकज सर क्रिकेट सेंटर ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। अभिषेक राज के 66 गेंदों में 192 रन की धांसू पारी की बदौलत बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 300 रन बनाये। अभिषेक राज ने 15 चौका व 18 छक्का जड़े। जवाब में मोहम्मद सलिक की शानदार गेंदबाजी के आगे पंकज सर क्रिकेट सेंटर की टीम 99 रन पर 14.4 ओवर में ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के अभिषेक राज को राइज कोचिंग आईआईटी द्वारा प्रायोजित प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर

बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी : 20 ओवर में 6 विकेट पर 300 रन, सोहैल 48,अभिषे राज 192, अकमल राजा 15,विक्रमादित्य चौधरी 13, अतिरिक्त 19,दिलीप 1/45, हार्दिक मुजफ्फरपुरी 2/56,शुभम कुमार 1/37, अविराज आनंद 2/50

पंकज सर क्रिकेट सेंटर : 14.4 ओवर में 99 रन पर ऑल आउट शुभम कुमार 26,रिशांक सिंह 27,अंकित भारती नाबाद 11, अतिरिक्त 17,मोहम्मद सालिक 4/29, प्रीतम राज 1/11, राजा कुमार 2/13, अकमल राजा 1/1

Read More

पश्चिमी चंपारण जिला क्रिकेट लीग: द्रोणाचार्य क्रिकेट क्लब ने विद्यार्थी क्रिकेट क्लब मैनाटार को 2 विकेट से हराया

पश्चिमी चंपारण जिला क्रिकेट लीग 2024-25 के तहत आज का मुकाबला द्रोणाचार्य क्रिकेट क्लब और विद्यार्थी क्रिकेट क्लब मैनाटार के बीच बड़ा रमना स्थित अभिमन्यु क्रिकेट क्लब के मैदान पर खेला गया।

कप्तान शिवशंकर के नेतृत्व में विद्यार्थी क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। उनकी टीम की ओर से आदित्य ने 55 रन और मिथुन ने 45 रन बनाए, लेकिन पूरी टीम 154 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। द्रोणाचार्य क्रिकेट क्लब के गेंदबाज आयुष ने 8 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि अभिजीत ने 7 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।

जवाब में उतरी द्रोणाचार्य क्रिकेट क्लब की टीम ने 155 रन का लक्ष्य 2 विकेट शेष रहते पूरा किया। सुमंगल ने 56 रन की शानदार पारी खेली, जबकि राजन ने 12 रन बनाए। विद्यार्थी क्रिकेट क्लब की ओर से आदित्य, शिवशंकर, मिथुन और नजीद ने 2-2 विकेट लिए, लेकिन अंत में द्रोणाचार्य क्रिकेट क्लब ने 2 विकेट से मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सुमंगल कुमार को दिया गया।

कल यानी 13 नवम्बर 2024 को महाराजा क्रिकेट क्लब और विद्यार्थी क्रिकेट क्लब मैनाटार के बीच अगला मैच बड़ा रमना स्थित अभिमन्यु क्रिकेट क्लब मैदान पर खेला जाएगा।

Read More

अभिषेक मेमोरियल अंडर-14 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट 20 नवंबर से

पटना, 12 नवंबर। स्व.अभिषेक कुमार की स्मृति में लॉ मार्टनियर वर्ल्ड स्कूल, संपतचक में चलने वाली बिहार क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर अभिषेक स्मृति अंडर-14 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 20 नवंबर से किया जायेगा। यह जानकारी सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने दी।

उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में स्कूल, एकेडमी और संस्थानों की टीमें हिस्सा लेंगी। उन्होंने कहा कि मैच की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है और अबतक लगभग 15 टीमों ने भाग लेने की पुष्टि कर दी है।

उन्होंने कहा कि मैच नॉकआउट आधार पर खेले जायेंगे। इस टूर्नामेंट में सिर्फ 24 टीमों को भाग लेने की अनुमति दी जायेगी। मैच पैनल अंपायर करेंगे। उन्होंने बताया कि मैच 25-25 ओवर के खेले जायेंगे। प्रतिदिन दो-दो मैच खेले जायेंगे।

उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट के विजेता व उपविजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी के अलावा प्लेयरों को व्यक्तिगत पुरस्कार दिये जायेंगे। साथ ही प्रतिदिन मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया जायेगा। साथ ही प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर समेत कई पुरस्कार दिये जायेंगे। साथ ही उदीयमान खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जायेगा। मैच में खेलने हेतू उम्र सत्यापन हेतू जन्म प्रमाण पत्र आधार कार्ड प्रत्येक मैच के दौरान खिलाड़ी को साथ लाना होगा। विशेष जानकारी के लिए आयोजन सचिव 9386962380 पर संपर्क कर सकते हैं।

Read More

कुमार गौरव ने जीता बिहार पोस्टल टूर्नामेंट

अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में , बिहार डाक विभाग के सौजन्य से आयोजित बिहार पोस्टल शतरंज टूर्नामेंट आज सम्पन्न हो गया। प्रतियोगिता के विजेता का खिताब अररिया के कुमार गौरव को जबकि उप विजेता का खिताब पटना के रूपेश बी रामचंद्र को मिला। 

इस दो दिवसीय रैपिड शतरंज के नौ चक्रों की समाप्ति के बाद आठ अंको के साथ रहे कुमार गौरव एवं रूपेश के बीच टाई ब्रेक के आधार पर खिताब का निर्णय किया गया। साढ़े सात अंको के साथ रहे मुजफ्फरपुर के अभिषेक सोनू तीसरे स्थान पर रहे।

आज खेले गए अंतिम चक्र के मुकाबले में शीर्ष बोर्ड पर सफेद मोहरों से खेलते हुए कुमार गौरव ने विपल सुभाषी को जबकि फो नम्बर बोर्ड पर काले मोहरों से रूपेश ने तबशिर आलम को परास्त कर खिताबी दावेदारी प्रस्तुत की। जिसका अंततः टाई ब्रेक अंको के आधार पर निर्धारण किया गया।

पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार, भारतीय प्रशानिक सेवा के एम रामचंद्रुदु , भारतीय राजस्व सेवा के मनोज कुमार शर्मा, डाक निदेशक पवन कुमार एवं सचिव, बिहार शतरंज धर्मेंद्र कुमार ने विजेताओं नगद इनामी राशि एवं ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया।

इस अवसर पर मंच संचालन प्रतियोगिता निदेशक शशिनन्द कुमार जबकि धन्यवाद ज्ञापन सोहन कुमार ने किया।

प्रथम दस स्थानों पर आने वाले खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है :

1.कुमार गौरव 8 अंक

2.रुपेश बी रामचंद्र 8 अंक

3.अभिषेक, सोनू 7.5 अंक

4.तबशीर आलम 7 अंक

5.विपल सुभाषि 7 अंक

6.वाई.पी श्रीवास्तव, .7 अंक

7.पवन सिंह 7 अंक

8.शुभम कुमार 7 अंक

9.पीयूष कुमार 7 अंक

10.आशुतोष कुमार 6.5 अंक

-अखिल बिहार शतरंज संघ

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.