पटना:- बीसीसीआई द्वारा आयोजित सैयद मुश्ताक अली टी – 20 ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप में बिहार का चौथा मुकाबला चेन्नई के श्री रामचंद्र मेडिकल कॉलेज के खेल मैदान पर मणिपुर के बीच खेला गया। जिसकी जानकारी देते हुए बीसीए मीडिया कमेटी के संयोजक कृष्णा पटेल ने बताया कि बिहार टीम के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन कर मणिपुर को 9 विकेट से रौंदते हुए बिहार को लगातार चौथी जीत दिलाई ।
आज खेले गए मुकाबले में बिहार टीम के कप्तान आशुतोष अमन ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया और मणिपुर को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
मणिपुर की ओर से पारी की शुरुआत करने आए सलामी बल्लेबाज करनजीत और नरसिंह यादव की शुरुआत काफी खराब रही और बिहार के गेंदबाज अनुज राज ने मणिपुर के सलामी बल्लेबाज करनजीत को बिना खाता खोलें पवेलियन का रास्ता दिखाकर बिहार को पहली सफलता दिलाते हुए कप्तान आशुतोष अमन के निर्णय को सही साबित किया। उसके बाद आमोद यादव ने विकास कुमार के हाथों कैच कराकर 20 रन के योग पर मणिपुर को दूसरा झटका दिया जब सलामी बल्लेबाज नरसिंह यादव 7 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन वापस आ गए। उसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और मणिपुर 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 105 रन बनाए और बिहार के सामने जीत के लिए 106 रनों का लक्ष्य रखा।
बिहार की ओर से गेंदबाज आमोद यादव ने 4 ओवर में 17 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट, समर कादरी ने 4 ओवर में 15 रन देकर दो विकेट, जबकि अनुज राज और कप्तान आशुतोष अमन एक-एक सफलता हीं हाथ लगी।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहार टीम के सलामी बल्लेबाज मंगल महरूर और शशीम राठौर ने तेजतर्रार और ठोस शुरुआत दिलाई। लेकिन जब बिहार का स्कोर 7.2 ओवर में 46 रन हुआ था कि मंगल मेहरूर 14 रन के निजी स्कोर पर देनिन का शिकार हुए जिसे शाह के हाथों कैच कराकर बिहार को पहला झटका दिया।
उसके बाद बाबुल और शशीम राठौर ने मोर्चा संभाला और दोनों बल्लेबाजों ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए टीम को बिना कोई और छति हुए 17.1 ओवरों में 107 रन बनाकर बिहार टीम को लगातार चौथी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाया। इस लगातार चौथी जीत के साथ बिहार की टीम अपने प्लेट ग्रुप में 16 अंक अर्जित कर शीर्ष पर बना हुआ है।
बिहार के सलामी बल्लेबाज शशीम राठौर ने 34 गेंदों पर 51 रन बनाकर अपना शतक पूरा किया और 40 गेंदों पर 60 रन बनाकर नाबाद रहे। जबकि बाबुल ने 39 गेंदों में नाबाद 31 रन की सधी हुई पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाया। मणिपुर के गेंदबाज देनिन को मंगल महरुर के रूप में एकमात्र सफलता हाथ लगी।
बिहार टीम की लगातार चौथी जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष श्री राकेश कुमार तिवारी ने टीम के सभी खिलाड़ियों और सपोर्टिंग सदस्यगणों को तहे दिल से शुभकामनाएं और बधाई देते हुए कहा कि हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि बिहार कि टीम इसी प्रकार से उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपना आखिरी मैच जीतकर अगले राउंड के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।
जिस प्रकार से बिहार की टीम प्रदर्शन कर रही है उसके लिए बिहार क्रिकेट संघ जुड़े सभी लोग बधाई के पात्र हैं और मैं उन्हें विशेष रुप से बधाई देता हूं।
बिहार टीम की धमाकेदार चौथी जीत के साथ शीर्ष स्थान पर काबिज रहने पर खुशी व्यक्त करते हुए बीसीए उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, कार्यकारी सचिव कुमार अरविंद, कोषाध्यक्ष आशुतोष नंदन सिंह, जिला प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह, खिलाड़ी के प्रतिनिधि अमिरकर दयाल, कविता राय, एडवाइजरी कमिटी के चेयरमैन अजय नारायण शर्मा, टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन संजय सिंह, बीसीएल के चेयरमैन सोना सिंह, संयोजक ओमप्रकाश तिवारी, बीसीए मीडिया कमेटी के संयोजक कृष्णा पटेल सहित बीसीए परिवार के समस्त सहकर्मीयों ने टीम के सभी खिलाड़ियों और सपोर्टिंग सदस्यों को शुभकामनाएं और बधाई दी।
बिहार का पांचवा और प्रथम राउंड का आखिरी मुकाबला 19 जनवरी को चेन्नई के एसएसएन कॉलेज के खेल मैदान पर मिजोरम के साथ खेला जाएगा।