पटना:- 52 पत्ती स्कूल क्रिकेट लीग के अंतर्गत गुरुवार को खेले गए मुकाबले में बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिला। इस लीग में आज दबंग आदित्य के बल्लेबाज यश प्रताप ने पहला शतक ठोका। यश यह बेहतरीन कारनामा 58 गेंद पर 12 चौका व नौ छक्का के सहारे किया। यश ने 31 रन देकर विपक्षी टीम के चार विकेट भी चटकाये।
अंशुल क्रिकेट एकेडमी, नेउरा के ग्राउंड पर आज खेले गए दोनों मुकाबले में बेहतरीन बैटिंग देखने को मिला। पहले मैच में तुलाज वारियर्स ने जीएनआईओटी ब्लास्टर को 23 रन से हराया। इस मैच में विजेता टीम के निकेतन को 57 रन और 15 रन पर तीन विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार धनेश कुमार सिन्हा व नेहा वर्मा ने दिया।
दूसरे मैच मं दबंग आदित्य ने यश प्रताप के शतक की बदौलत 20 ओवर में तीन विकेट पर 220 रन बनाये। जवाब में एपेक्स सुपर किंग के बल्लेबाज 20 ओवर में सात विकेट पर 171 रन ही बना सके। फलस्वरुप यह मैच दबंग आदित्य ने 49 रन से जीत लिया। विजेता टीम के शतकवीर यश प्रताप को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार 52 पत्ती के एमडी सुनील कुमार और मार्केटिंग हेड संजय कुमार ने प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
पहला मैच
तुलाज वारियर्स : 20ओवर में 3 विकेट पर 163 रन, निकेतन 57 रन, गालिब सुल्तान 52 रन,गौरव 17 रन, अतिरिक्त 27 रन, कुमार शान 3/26
जीएनआईओटी ब्लास्टर : 20ओवर में 8विकेट पर 140 रन, कुमार शान 27 रन,गुड्डू 22 रन, विशाल 17 रन, अतिरिक्त 37 रन, निकेतन 3/15, अरब 3/25, सुयश 1/26, रन आउट-1
दूसरा मैच
दबंग आदित्य : 20 ओवर में तीन विकेट पर 220 रन , यश प्रताप 124 रन,पीयूष 32 रन,गुंजन 14 रन, अतिरिक्त 42 रन, अरब राय 2/24, पीयूष 1/34
एपेक्स सुपर किंग : 20 ओवर में सात विकेट पर 171 रन, अगस्त्या 48 रन, अरब राय 39 रन, शिवम 21 रन, आलोक 13 रन, अतिरिक्त 19 रन, यश 4/31, पीयूष 1/5, राज कुमार 1/24, गुंजन 1/21