पटना:- राजधानी के लोहियानगर माउंट कार्मेल हाईस्कूल, कंकड़बाग में Sports ब्रांड पीआरएस 22 के तत्वावधान में शुक्रवार को आयोजित स्व. अशोक सिंह के जन्मोत्सव के अवसर आयोजित अशोक सिंह मेमोरियल खेल सम्मान समारोह में क्रिकेट की दिग्गज हस्तियों समेत मीडिया जगत की हस्तियों को सम्मानित किया गया।
सभी दिग्गज हस्तियों को मुख्त अतिथि पटना जिला के खेल पदाधिकारी संजय कुमार, सम्मानित अतिथि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के जीएम (एडमिन) नीरज सिंह और बीसीसीआई अंपायर रविशंकर, विशिष्ट अतिथि पटना जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्राणवीर, सचिव अजय नारायण शर्मा, संयुक्त सचिव अरुण कुमार सिंह ने सम्मान प्रदान किया।
कार्यक्रम की शुरुआत में सभी अतिथियों को एलएमसी ग्रुप की निदेशिका श्रीमती मीनू सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया जबकि प्राचार्या शालिनी सिंह और पीआरएस 22 के कोऑनर रुपक कुमार ने सभी अतिथियों को सम्मानित किया। इस मौके पर प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बंधुओं को भी विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया।
इस सम्मान समारोह में प्रशिक्षक कैटेगरी में पवन कुमार सिंह, अजीत कुमार सिंह, संतोष कुमार और रेहेन दास गुप्ता, अंपायर कैटेगरी में आशीष कुमार सिन्हा, आशुतोष कुमार, जसीम अहमद और यतेंद्र कुमार, महिला प्लेयर कैटेगरी में तेजस्वी, रिमझिम,रिशिका किंजल, याशिता सिंह और शिखा सिंह को सम्मानित किया गया।
इनके अलावा क्रिकेट आयोजक व प्रोमोटर के रूप सौरभ चक्रवर्ती और शिखा सोनिया के साथ-साथ बीसीसीआई स्कोरर अभिनव कुमार, नीतेश कुमार को सम्मानित किया। क्रिकेटर आशुतोष कुमार, नेशनल सॉफ्टबॉल प्लेयर श्वेता कुमारी, नीतीश कुमार व उद्घोषक अजय अम्बष्ट को भी सम्मानित किया गया।
इन सबों के अलावा खेल प्रशासक मधु शर्मा व राष्ट्रीय क्रिकेटर शाह फहद यासीन को स्पेशल अवार्ड दिया गया।
इन हस्तियों के अलावा के कार्यक्रम में आये अतिथियों को स्पोट्र्स ब्रांड पीआरएस 22 के द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया।