पटना:- यश प्रताप ने दबंग आदित्य को और मोहित ने आरआईटी चैम्पियंस को 52 पत्ती स्कूल क्रिकेट लीग के सेमीफाइनल में पहुंचा दिया। टर्निंग प्वायंट द्वारा आयोजित इस लीग में कल खेले जानेवाले सेमीफाइनल में शोभित बाम्बर्स की टक्कर टायटन नागार्जुन से और दबंग आदित्य की भिड़ंत आरआईटी चैम्पियंस के बीच होगी।
अंशुल क्रिकेट एकेडमी नेउरा के परिसर में आयोजित इस लीग के पूल बी के अंतिम मुकाबले में दबंग आदित्य ने बिग पैंथर्स श्रीवेंकेटश्वरा को 50 रन से हराया। आदित्य दबंग ने यश प्रताप के शानदार 53 रन की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 142 रन बनाया। जवाब में बिग पैंथर्स की पूरी टीम 92 रनों पर ढेर हो गयी। विजेता टीम के आलराउंडर प्रखर को मैन आफ द मैच का पुरस्कार आर्यन राज व धीरेन्द्र लाला ने प्रदान किये।
पूल डी के अंतिम लीग मैच में तुलाज वारियर्स ने 20 ओवर में छह विकेट पर 172 रन बनाया। जवाब में बैटिंग करने उतरे आरआईटी चैम्पियंस के बल्लेबाजों ने 17.3 ओवर में तीन विकेट पर ही 174 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। मोहित ने 42 गेंदों पर नाबाद 69 रनों पांच चौके और छह छक्का लगाया। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन आफ द मैच का इनाम अंकित कुमार ने दिया।
संक्षिप्त स्कोर-
दबंग आदित्य 142/7 (20 ओवर) यश प्रताप 53, राज कुमार 22, प्रखर 15, अतिरिक्त 30, अंकुश 3/18, सोनू 2/23, शुभम दुबे 1/35, आर्यन 1/28
बिग पैंथर्स श्री वेंकेटेश्वरा 92 (14.5 ओवर) मासूम 22, रवि 17, अतिरिक्त 33, प्रखर 3/18, राजबीर 3/15, अग्रणी 1/2, रनआउट-3
तुलाज वारियर्स 172/6 (20 ओवर) सत्यम देव 51, अश्विनी राज 23, सुयश 18, आकाश 13, अतिरिक्त 46, मोहित 1/10, आयुष 1/28, दीपक 1/28, हर्ष रंजन 1/47, रनआउट-एक
आरआईटी चैम्पियंस 174/3 (17.3 ओवर) मोहित नाबाद 69, विकास 41, हर्ष रंजन 13, अतिरिक्त 28, सुयश 2/35, निकेतन 1/39