पटना। राजधानी के सीआईएसएफ ग्राउंड पर संपूर्ण स्कूल ऑफ क्रिकेट के तत्वावधान में आयोजित ड्रीम ऑन एकदिवसीय क्रिकेट फाइनल मैच का खिताब रोज इलेवन ने जीत लिया। रोज इलेवन ने सुपर ओवर में उर्वशी इलेवन को 8 रन से हराया।
टॉस उर्वशी इलेवन ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया और 24 ओवर में सभी विकेट खोकर 85 रन बनाये। पप्पू ने 35 रन बनाये। जवाब में रोज इलेवन ने भी 29 ओवर में 85 रन बना कर ऑल आउट हो गई और मैच टाई हो गया। एस रवि ने 22 रन बनाये।
परिणाम के लिए अंपायरों ने सुपर ओवर का सहारा लिया। रोज इलेवन ने पहले खेलते हुए 1 ओवर में 12 रन बनाये। 13 रन के टारगेट का पीछा करते हुए उर्वशी इलेवन ने चार रन बनाये और इस तरह मैच रोज इलेवन ने जीत लिया।
मैच के मैन ऑफ द मैच पप्पू रहे। बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार पार्थ, बेस्ट बॉलर का पुरस्कार अक्षत और बेस्ट फील्डर का पुरस्कार करण को दिया गया।
खिलाड़ियों को चीफ गेस्ट ड्रीम ऑन के ब्रांच मैनेजर सुमन कुमार सिन्हा और विशिष्ठ अतिथि नरोत्तम कुमार सिंह ने पुरस्कृत किया। सबों का स्वागत एकेडमी के निदेशक डॉ मुकेश कुमार सिंह ने किया जबकि धन्यवाद व्यक्त सहायक कोच संजीव कुमार झा ने किया।
इस मौके पर पूर्व रणजी प्लेयर व एकेडमी के हेड कोच पवन कुमार, सोनू कुमार समेत कई अभिभावक गण मौजूद थे।





बिहार की दूसरी पारी में बिहार को 247 रन का लक्ष्य मिला जिसे टीम ने 27.4 ओवर में तेजी से हासिल कर लिया। बल्लेबाजों ने रनगति बनाए रखी और साझेदारियों ने टीम की जीत को मजबूत आधार दिया। मंगल महरौर और कप्तान एस गनी की ओपनिंग साझेदारी प्रभावी रही। दोनों ने पहले विकेट के लिए 128 रन जोड़े। आयुष लोहारुका ने अंत तक तेज खेलते हुए 33 गेंदों पर नाबाद 54 रन बनाए। विकेटकीपर बिपिन सौरभ ने 22 गेंदों पर 47 रन बनाकर टीम की स्थिति मजबूत कर दी।


