पटना:- गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी के सीआईएसएफ ग्राउंड पर सम्पूर्ण स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी के जूनियर्स टीम येलो और ब्लू के बीच प्रदर्शनी मैच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में सम्पूर्ण स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी की ब्लू टीम ने येलो टीम को 1 विकेट स पराजित किया।
टॉस जीतकर पहले खेलते हुए येलो टीम ने 124 रन बनाया और जीत के लिए 125 रन का लक्ष्य दिया । येलो की ओर से अभिजीत 20 और ऋषि सागर 18, अंकित 15 और दीपांशु 12 रन का योगदान दिया । टीम ब्लू की ओर से प्रत्यूष राज 3,हर्षित और ऋषभ 1-1 विकेट लिया ।
जवाबी पारी खेलते हुये टीम ब्लू की ओर से हर्षित ने 41 रन की आकर्षक पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत के मुकाम पर ला खड़ा किया। उसके बाद प्रत्यूष राज ने 12, सम्मी ने 19 और यासिम ने 10 रन बनाकर मुकाबले को जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हर्षित को दिया गया। वही बेस्ट बल्लेबाज का पुरस्कार अभिजीत, बेस्ट गेंदबाज का पुरस्कार प्रत्यूष राज, और बेस्ट क्षेत्ररक्षक का पुरस्कार अंकित को दिया गयं।








