नालंदा:- नालंदा के गैबी मैदान पर खेले जा रहे बी.एन.झा. ए डिवीज़न जिला क्रिकेट लीग में अम्बेर क्रिकेट क्लब ने सुपर जूनियर क्रिकेट क्लब को 123 रनों के बड़े अंतर से हराया।
अम्बेर क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट से नुकसान पर 250 रन बनाए। अम्बेर के लिए नमन गौरव ने 76, हर्ष राज ने 37, मयंक रंजन ने 32, सिद्धार्थ ने 18 और साहिल राज ने 22 रन बनाए। सुपर जूनियर के लिए गेंदबाज़ी करते हुए अभिषेक ने 3, धीरज ने 3 और विश्वजीत ने 2 विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपर जूनियर क्लब ने सभी विकेट खोकर 127 रन ही बना सके। जिसमे सचिन ने 42, विश्वजीत ने 29 रन बनाए। अम्बेर क्लब के लिए गेंदबाजी करते हुए सिद्धार्थ ने 5, मयंक ने 2, अर्णव ने 1, हर्ष ने 1, और प्रिंस ने 1 विकेट चटकाए। सिद्धार्थ के हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। आज के अम्पायर सफा रिज़वी और परवेज मुस्तफा थे।
28जनवरी 2021 को नालंदा क्रिकेट क्लब बनाम ड्रीम एलेवन के बीच गैबी के मैदान में खेला जायेगा। समय- 09 सुबह रिपोर्टिंग।








