अहमदाबाद:- तमिलनाडु ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2020-21 के फाइनल में बड़ौदा को सात विकेट से हराकर दूसरी बार टी20 टूर्नामेंट के ट्रॉफी पर कब्ज़ा कर लिया। अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में बड़ौदा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 120 रनों का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में तमिलनाडु ने 18 ओवर में ही सिर्फ तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
टॉस हारकर पहले खेलते हुए बड़ौदा की शुरुआत काफी खराब रही और नौवें ओवर में 36 के स्कोर तक उनके 6 विकेट गिर चुके थे। कप्तान केदार देवधर 16, निनाद राठवा 1, स्मित पटेल 1, भानु पुनिया 0, अभिमन्यु राजपूत 2 और कार्तिक काकड़े 2 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद विष्णु सोलंकी ने अतीत शेठ (30 गेंद 29) के साथ सातवें विकेट के लिए 58 रन जोड़े और टीम को संभाला।विष्णु सोलंकी ने 55 गेंदों में 49 रनों की पारी खेली और टीम को 120 तक पहुंचाने में सबसे अहम योगदान दिया। भार्गव भट्ट ने अंत में 5 गेंदों में 12 रनों की तेज़ पारी खेली। तमिलनाडु की तरफ से ‘मैन ऑफ द मैच’ एम सिद्धार्थ ने 20 रन देकर चार विकेट लिए। उनके अलावा बाबा अपराजित, सोनू यादव और एम मोहम्मद ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य के जवाब में तमिलनाडु को चौथे ओवर में 26 के स्कोर पर पहला झटका लगा और एन जगदीशन 14 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद हरी निशांत (38 गेंद 35) ने दूसरे विकेट के लिए बाबा अपराजित (35 गेंद 29*) के साथ 41 रन जोड़े। निशांत के आउट होने के बाद अपराजित ने कप्तान दिनेश कार्तिक (16 गेंद 22) के टीम को 100 के पार पहुंचाया और कार्तिक के आउट होने के बाद शाहरुख खान (7 गेंद 18*) के साथ मिलकर टीम को दो ओवर शेष रहते खिताबी जीत दिला दी।
तमिलनाडु के एन जगदीशन ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 364 रन (8 मैच) बनाये, वहीं बिहार के आशुतोष अमन ने 6 मैच में सबसे ज्यादा 16 विकेट लिए।