Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

राजेंद्र प्रसाद सिंह वीमेंस प्रीमियर लीग में भागलपुर बांबर्स और पूर्णिया विजार्ड विजयी

पटना:- बिहार क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त एसएसपीएल के तत्वावधान में राजधानी के ऊर्जा स्टेडियम में चल रही राजेंद्र प्रसाद सिंह वीमेंस प्रीमियर लीग में सोमवार को खेले गए मैचों में भागलपुर बांबर्स और पूर्णिया विजार्ड ने जीत हासिल की। भागलपुर बांबर्स ने लखीसराय लायंस को 116 रन और पूर्णिया विजार्ड ने मुजफ्फरपुर मूवर्स को तीन विकेट से पराजित किया। 

भागलपुर बाबंर्स में तीन मैचों में लगातारी तीसरी जीत है जबकि पूर्णिया विजार्ड की चार मैचों में दूसरी जीत है। लखीसराय लायंस और मुजफ्फरपुर मूवर्स ने अबतक तीन मैच खेले हैं पर उन्हें जीत का दीदार नहीं हुआ है। 

भागलपुर बांबर्स बनाम लखीसराय लायंस

प्रगति सिंह (नाबाद 53 रन और तीन विकेट) के हरफनमौला खेल की बदौलत भागलपुर बांबर्स ने लखीसराय लायंस को 116 रनों के भारी अंतर से पराजित किया। 

भागलपुर बांबर्स ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। प्रगति सिंह के नाबाद 53 रनों की मदद से भागलपुर बांबर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 180 रन बनाये। 

भागलपुर की ओर से रुपा कुमारी ने 47 गेंदों में चार चौकों की मदद से 38,प्रीति कुमारी ने 32 गेंदों में सात चौकों की मदद से 38, हर्षिता भारद्वाज ने 6 गेंदों में 1 चौका व 1 छक्का की मदद से 13,प्रगति सिंह ने 29 गेंदों में पांच चौकों व 3 छक्कों की मदद से नाबाद 53 और श्रुति गुप्ता ने नाबाद 8 रन बनाये।

लखीसराय लायंस की ओर से इशिका रंजन ने 40 रन देकर 2 और प्रियंका कुमारी ने 22 रन देकर 1 विकेट चटकाये। 

जवाब में लखीसराय लायंस की टीम निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 64 रन बनाये। शैली ने 35 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 19,स्वर्णिमा चक्रवर्ती ने 17 गेंदों में 1 चौका व 1 छक्का की मदद से 11 रन बनाये। अतिरिक्त से 15 रन बने। 

भागलपुर बांबर्स की ओर से सोनी कुमारी ने 14 रन देकर 2,प्रगति सिंह ने 10 रन देकर 3, निवेदिता भारती ने 7 रन देकर 1, श्रद्धा सक्सेना ने 15 रन देकर दो विकेट चटकाये। 

आज के मैच में प्लेयर ऑफ द मैच, बेस्ट बैट्समैन और बेस्ट बॉलर का पुरस्कार भागलपुर बांबर्स के प्रगति सिंह को दिया गया। सबों को सचिव शिखा सोनिया, आरजे श्वेता सुरभि (बिग एफएम), रागिनी पटेल, लाडोवाणी पटेल ने पुरस्कृत किया। इस मैच में अंपायर संजीव तिवारी और अभिनव कुमार ने किया। 

पूर्णिया विजार्ड बनाम मुजफ्फरपुर मूवर्स

सोमवार को खेले गए दूसरे मैच में मुजफ्फरपुर मूवर्स ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 117 रन बनाये। 

मुजफ्फरपुर मूवर्स की ओर से कुमारी निष्ठा ने 37 गेंदों में दो चौकों की मदद से 19, आर्यन सेठ ने 22 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 20, अपराजिता कश्यप ने 33 गेंदों में चार चौकों की मदद से 27 रन बनाये। संध्या वर्मा ने 9 रन बनाये। कोमल कुमारी ने नाबाद 6 रन बनाये। अतिरिक्त से 35 रन बने।  

पूर्णिया विजार्ड की ओर से अंशु अपूर्वा ने 26 रन देकर 1,कोमल कुमारी ने 20 रन देकर 1, सूर्या भारद्वाज ने 11 रन देकर दो विकेट चटकाये। एक प्लेयर रन आउट हुईं। 

जवाब में पूर्णिया विजार्ड की शुरुआत खराब रही। 31 रन पर दो विकेट गिर गए। इसके बाद कप्तान अपूर्वा कुमारी, विकेटकीपर बल्लेबाज ममत और कोमल ने अच्छी बैटिंग कर अपनी टीम को तीन विकेट से जीत दिला दी। पूर्णिया विजार्ड ने 19.5 ओवर में सात विकेट पर 118 रन बना कर मैच अपने नाम किया। अपूर्वा ने 19 गेंदों में दो चौकों की मदद से 18,अंशिका राज ने 33 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 29,कोमल कुमारी ने 34 गेंदों में दो चौकों की मदद से नाबाद 28 और सूर्या भारद्वाज ने 11 गेंदों में दो चौकों की मदद से नाबाद 12 रन बनाये। अतिरिक्त से 15 रन बने। 

अन्या राज ने 12 रन देकर चार, कुमारी निष्ठा ने 26 रन देकर 1,आर्यन सेठ ने 14 रन देकर 1, प्रीति कुमारी ने 30 रन देकर 1 विकेट चटकाये। 

सूर्या भारद्वाज को प्लेयर ऑफ द मैच, पूर्णिया विजार्ड की ओर ममता और मुजफ्फरपुर मूवर्स के अन्या राज को बेस्ट बॉलर का पुरस्कार दिया गया। इन सबों को लीग के आयोजन सचिव रुपक कुमार, अंपायर आशीष सिन्हा और मीडिया कमेटी के चेयरमैन पिंकु मिश्रा ने सम्मानित किया। 

सोमवार तक खेले गए मैचों तक पूर्णिया विजार्ड की अपूर्वा कुमारी 122 रन बना कर बैटिंग में टॉप पर चल रही हैं और ओरेंज कैप उनके पास है। गेंदबाजी में श्रद्धा सक्सेना पांच विकेट चटका कर टॉप पर चल रही है और पर्पल कैप उनके पास है।  

पहला मैच

भागलपुर बांबर्स : 20ओवर में तीन विकेट पर 180 रन,रुपा कुमारी 38 रन, प्रीति कुमारी 38 रन, हर्षिता भारद्वाज 13 रन, प्रगति सिंह नाबाद 53 रन, श्रुति गुप्ता नाबाद 8 रन, अतिरिक्त 30 रन, प्रिंयका कुमारी 1/22,इशिका रंजन 2/40 रन

लखीसराय लायंस : 20 ओवर में नौ विकेट पर 64 रन, शैली 19 रन, स्वर्णिमा चक्रवर्ती 11 रन, प्रियंका कुमारी नाबाद 7 रन, अतिरिक्त 15 रन, सोनी कुमारी 2/14,प्रगति सिंह 3/10, निवेदिता भारती 1/7, श्रद्धा सक्सेना 2/15

दूसरा मैच 

मुजफ्फरपुर मूवर्स : 20 ओवर में पांच विकेट पर 117 रन, कुमारी निष्ठा 19 रन, आर्यन सेठ 20 रन, अपराजिता कश्यप 27 रन, संध्या वर्मा 9 रन, कोमल कुमारी नाबाद 6 रन, अंशु अपूर्वा 1/26, कोमल कुमारी 1/20, सूर्या भारद्वाज 2/11

पूर्णिया विजार्ड : 19.5 ओवर में सात विकेट पर 118 रन, सोनी ठाकुर 7 रन, ज्योति कुमारी 5 रन, अपूर्वा कुमारी 18 रन, ममता 29 रन, कोमल कुमारी नाबाद 28 रन, सूर्या भारद्वाज नाबाद 12 रन, अन्या राज 4/12,कुमारी निष्ठा 1/26, आर्यन सेठ 1/14,प्रीति कुमारी 1/30

Read More

रामदेव महतो मेमोरियल ओपन स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता शुरू

पटना जिला ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान में पांचवी रामदेव महतो मेमोरियल ओपन स्टेट ताइक्वांडो चैम्पियनशिप का उद्घाटन पटना सिटी के मंगल तालाब स्थित रामदेव महतो सभागार में किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहार विधानसभा के अध्यक्ष सह पटना साहिब के लोकप्रिय विधायक श्री नंदकिशोर यादव एवं विशिष्ट अतिथि पटना की लोकप्रिय महापौर श्रीमती सीता साहू ने किया।

इस मौके पर पटना जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष श्री सतीश राजू एवं पाटलिपुत्र परिषद के महासचिव संजीव यादव भी मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत संघ के सचिव जे पी मेहता ने किया। इस कार्यक्रम का मंच संचालन प्रेम प्रकाश ने किया। इस प्रतियोगिता में बिहार के विभिन्न जिलों से 300 बालक वर्ग और बालिका बर्ग के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता की खासियत ये है की सभी खिलाड़ियों को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के द्वारा मैच कराया जा रहा है।

इस अवसर पर भारतीय ताइक्वांडो का प्रतिनिधित्व कर साउथ कोरिया से लौटे अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मनजीत सिंह राठौर को मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया। मौके पर रविशंकर मेहता, सुजीत कुशवाहा, विकास कु.गोल्डी मनोज कुशवाहा, विकास सिंह, गांधी मेहता,अजय कुमार मौजूद रहे।

प्रतियोगिता का समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह कल दिनांक 29 दिसंबर को संध्या 03:00 बजे से किया जाएगा।

Read More

बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने जीता बैद्यनाथ प्रसाद मेमोरियल क्रिकेट का खिताब

पटना, 28 दिसंबर। बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने बैद्यनाथ प्रसाद मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना को 4 रन से पराजित किया।

मोइनुल हक स्टेडियम के टर्फ विकेट पर खेले गए इस फाइनल मुकाबले में टॉस बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए अंकित सौरभ के 44 रन की मदद से 25 ओवर में चार विकेट पर 172 रन बनाये।
जवाब में क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना की टीम अविनाश कुमार (74 रन) और आयुष्मान सिंह (49 रन) की बेहतरीन बैटिंग के बाद भी 22.3 ओवर में 168 रन पर ऑल आउट हो गई और इस तरह बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने इस मुकाबले को 4 रन से जीत कर खिताब अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के अंकित सौरभ (44 रन, 3 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

खिलाड़ियों को पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद, पटना की मेयर श्रीमती सीता साहू, उपमेयर श्रीमती रेशमी चंद्रवंशी ने पुरस्कृत किया। सबों का स्वागत आयोजन अध्यक्ष शिशिर कुमार ( पटना मेयर प्रतिनिधि) ने किया। अतिथियों को बुके, स्मृति चिह्न और शॉल समर्पित कर स्वागत किया गया। मंच संचालन मृत्युंजय झा ने किया। इस मौके पर पटना नगर निगम सशक्त समिति के सदस्य विनोद कुमार, वार्ड पार्षद श्रीमती श्वेता कुमारी, श्रीमती रजनी सिन्हा, जनाव अफसर अहमद, आशीष कुमार, सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी, वार्ड पार्षद सतीश गुप्ता, मनोज कुमार, लड्डू चंद्रवंशी समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

टूर्नामेंट के हीरो
मैन ऑफ द टूर्नामेंट : अविनाश कुमार (क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना)
बेस्ट बेस्ट बैट्समैन : यश (आशा बाबा क्रिकेट एकेडमी)
बेस्ट बॉलर : ओम प्रकाश (बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी)
बेस्ट विकेटकीपर : आलोक (एसपीएस सीसीसी)
बेस्ट फील्डर : साहिल (लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट)

संक्षिप्त स्कोर
बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी : 25 ओवर में चार विकेट पर 172 रन, प्रियांशु कुमार 33, युवराज 37, प्रिंस कुमार नाबाद 25,बाला जी 14,अंकित सौरभ नाबाद 44, अतिरिक्त 16, राहुल कुमार 1/45, मोहम्मद कैफ 1/35, सागर कुमार 1/32,

क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना : 22.3 ओवर में 168 रन पर ऑल आउट ओम राज 10, अविनाश कुमार 74, आयुष्मान सिंह 49, अतिरिक्त 15, मनोज सिन्हा 3/29, ओम प्रकाश 1/31, बाला जी 1/34, आर्यन भेलारी 1/23, अंकित सौरभ 3/5

Read More

क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना बैद्यनाथ प्रसाद मेमोरियल क्रिकेट के फाइनल में 

पटना, 27 दिसंबर। बैद्यनाथ प्रसाद मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी का मुकाबला क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना से होगा। दूसरे सेमीफाइनल में क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना ने एसपीएस सीसी को 77 रन से हराया। 

क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के ग्राउंड पर चल रहे इस टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए अविनाश के 56 रन की मदद से 22 ओवर में नौ विकेट पर 181 रन बनाये। जवाब में एसपीएस सीसीसी की टीम 18.3 ओवर में 104 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के अविनाश कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

स्व. बैद्यनाथ प्रसाद के पुत्र सह आयोजन अध्यक्ष शिशिर कुमार (पटना मेयर प्रतिनिधि) ने बताया कि फाइनल मुकाबला मोइनुल हक स्टेडियम के टर्फ विकेट पर खेला जायेगा। समापन समारोह में कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे।

संक्षिप्त स्कोर

क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना : 22 ओवर में 9 विकेट पर 181 रन, अविनाश कुमार 56, रिशु राय 18, प्रियन सिंह 24,सागर कुमार 28, अतिरिक्त 35, वैभव 2/24, बिपिन कुमार 1/26, अनिमेष 1/39, आदित्य राज 1/34, लक्की राज 1/15

एसपीएस सीसीसी : 18.3 ओवर में 104 रन पर ऑल आउट आलोक 16, साहिल 33, अतिरिक्त 38, राहुल कुमार 1/18, मोहम्मद कैफ 3/17, सागर कुमार 3/20, अविनाश कुमार 2/13

Read More

विजय हजारे ट्रॉफी में बिहार ने दिल्ली को हराकर दर्ज की शानदार जीत

विजय हजारे ट्रॉफी के अंतर्गत खेले गए रोमांचक मुकाबले में बिहार ने दिल्ली को 17 रनों से हराकर एक महत्वपूर्ण जीत हासिल की। यह मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया और बारिश से प्रभावित रहा, जिसके चलते VJD मेथड का सहारा लिया गया।

बिहार की मजबूत बल्लेबाजी

बारिश के कारण मैच को 42 ओवरों का कर दिया गया। बिहार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए। टीम की ओर से राघवेंद्र प्रताप ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 48 गेंदों में 52 रन बनाए, जिसमें 2 छक्के और 4 चौके शामिल थे। वहीं, विपिन सौरभ ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सिर्फ 16 गेंदों में 37 रन बनाए। उनकी इस तेजतर्रार पारी में 4 छक्के और 2 चौके शामिल थे। वहीं दूसरी छोर से वैभव का आज एक अलग ही रूप देखने को मिला। हालांकि वैभव सूर्यवंशी इस मैच में कुछ खास स्कोर तो नहीं कर पाए लेकिन विकेट पर डटे रहे। आज इस पारी से वैभव ने अपना धैर्य का परिचय दिया है। जिसके बदौलत बिहार एक सम्मान जनक स्कोर कर मुकाबले को और रोमांचक बना दिया।

दिल्ली करती रही संघर्ष

बारिश के कारण दिल्ली को VJD मेथड के तहत 36 ओवर में 192 रनों का लक्ष्य दिया गया। हालांकि, दिल्ली की टीम 24 ओवर में 5 विकेट पर सिर्फ 109 रन ही बना सकी। जिसके बाद ख़राब मौसम को देखते हुए VJD मेथड लागु कर मैच का परिणाम घोषित कर दिया गया। दिल्ली की ओर से हिम्मत सिंह, अनुज रावत, आयुष भदोनी, नवदीप सैनी, ऋतिक शौकीन और यश धूल जैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल थे, जो आईपीएल में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं।

बिहार के गेंदबाजों का जलवा

बिहार के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और दिल्ली के किसी भी बल्लेबाज को ज्यादा देर तक टिकने का मौका नहीं दिया। सूरज कश्यप और राघवेंद्र प्रताप ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि हिमांशु सिंह ने 1 विकेट लिया। गेंदबाजों के इस प्रदर्शन ने मैच को पूरी तरह से बिहार के पक्ष में मोड़ दिया।

खराब मौसम के बावजूद, बिहार ने अपने प्रदर्शन से यह साबित कर दिया कि टीम में जीतने का जज्बा और क्षमता दोनों हैं। VJD मेथड के अनुसार विजेता घोषित होने के साथ ही बिहार ने विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी स्थिति को मजबूत कर लिया है। इस जीत ने बिहार की टीम को टूर्नामेंट में एक नई ऊर्जा दी है और उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाया है।

बिहार की इस जीत ने टीम के उत्कृष्ट सामूहिक प्रदर्शन को दर्शाया। बल्लेबाजों और गेंदबाजों के संयुक्त प्रयास से यह सफलता हासिल हुई। यह जीत आने वाले मैचों के लिए बिहार के लिए प्रेरणा का काम करेगी और टीम को आगे बढ़ने में मदद करेगी। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राकेश तिवारी ने सभी खिलाड़ियों को धन्यवाद दिया है और भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करते रहने के लिए शुभकामनाएं दी है।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.