जहानाबाद:- जहानाबाद के तिनेरी में खेले जा रहे आठ टीमों के सीरीज में आज का मुकाबला किरण क्रिकेट एकेडमी और साई क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। जिसमें दिव्यांशु के पंजे से किरण क्रिकेट एकेडमी ने साई क्रिकेट एकेडमी को 3 विकेटों से पराजित किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साई क्रिकेट एकेडमी ने सभी विकेट खोकर 128 रन ही बना सकी। जिसमे आर्यन ने 61, हर्ष रंजन ने 38 रन बनाए। वही किरण क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज़ी करते हुए दिव्यांशु ने 33 रन देकर 5 बल्लेबाज़ों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। उसके अलावा अमित ने 22 रन देकर 2, प्रिंस ने 16 रन देकर 1 और अंकुर ने 6 रन देकर 1 विकेट चटकाए।