बिहटा:- बिहटा में चल रहे 25वीं शहीद स्मृति इनामी क्रिकेट प्रतियोगिता 2021 में कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने रोमांचक मुकाबले में क्रिकेट एकेडमी ऑफ पाठन्स को 2 विकेटों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए क्रिकेट एकेडमी ऑफ पाठन्स ने सभी विकेट खोकर 150 रन बनाए। जिसमे वेदांत ने 30, अमित ने 24, अंकित ने 22, और जिराल ने 14 रन बनाए। वही कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी के लिए गेंदबाजी करते हुए परमजीत सिंह ने 16 रन देकर 2, पवन ने 12 रन देकर 2, कंचन ने 26 रन देकर 2, और सूरज ने 25 रन देकर 1 विकेट चटकाए।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने 22 ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्य की प्राप्ति कर ली। जिसमे दीपक ने 32, परमजीत ने 27, हर्ष राज ने 25 और सूरज ने नाबाद 22 रनों की पारी खेलकर मुकाबले को 2 विकेटों से जीत लिया और सेमीफाइनल में प्रवेश किया। क्रिकेट एकेडमी ऑफ पाठन्स के लिए गेंदबाज़ी करते हुए अंकित ने 15 रन देकर 2, अमित ने 21 रन देकर 2, जिराल ने 21 रन देकर 1, अभिषेक ने 26 रन देकर 1 और प्रशांत ने 39 रन देकर 1 विकेट चटकाए।
सूरज के हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार डॉ. अरविंद कुमार सिन्हा ने दिया।








