विजय हजारे ट्रॉफी के लिए महाराष्ट्र की टीम का ऐलान हो गया है। युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को 20 सदस्यीय टीम का कप्तान बनाया गया है। शनिवार को महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने इसका ऐलान किया।
एमसीए ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर टीम का ऐलान किया। ऋतुराज गायकवाड़ एक जबरदस्त बल्लेबाज हैं। आईपीएल के पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए उन्होंने अपने शानदार परफॉर्मेंस से सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया था। गायकवाड़ ने सीएसके की तरफ से ओपनिंग करते हुए कई बेहतरीन पारियां खेली थीं।
ऋतुराज गायकवाड़ के अलावा महाराष्ट्र की टीम में केदार जाधव, राहुल त्रिपाठी, अनिकेत बावने और नौशाद शेख जैसे बल्लेबाज भी हैं। इसके अलावा निखिल नाईक और विशांत मोरे को विकेटकीपर के तौर पर चुना गया है। बॉलिंग अटैक में जगदीश जोपे, आशय पालकर, मनोज इंगले और प्रदीप दाढे जैसे नाम हैं।
विजय हजारे ट्रॉफी के लिए महाराष्ट्र की पूरी टीम इस प्रकार है:-
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, अनिकेत बावने, नौशाद शेख, केदार जाधव, अजीम काजी, निखिल नाईक (विकेटकीपर), विशांत मोरे (विकेटकीपर), सत्यजीत बच्चाव, आशय पालकर, तरणजीत सिंह ढिल्लों, शम्सुजमा काजी, प्रदीप डाढे, मुकेश चौधरी, मनोज इंगले, राज्यवर्धन हंगारगेकर, जगदीश जोपे, यश नाहर, यश शिरसागर और रंजीत निकम। हेड कोच – संतोष जेधे।
महाराष्ट्र की टीम विजय हजारे ट्रॉफी में एलीट ग्रुप डी में है। इस ग्रुप में दिल्ली, मुंबई, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और पुद्दुचेरी जैसी टीमें हैं। ग्रुप डी के सभी मुकाबले जयपुर में खेले जाएंगे। महाराष्ट्र का पहला मुकाबला 21 फरवरी को हिमाचल प्रदेश से है।