Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

शहीद स्मृति इनामी क्रिकेट प्रतियोगिता में हिमांशु के धुंआधार पारी से प्रिंस क्रिकेट एकेडमी फाइनल में

बिहटा:- बिहटा में चल रहे 25वीं शहीद स्मृति इनामी क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल मुकाबलेे में हिमांशु के शतकीय पारी से प्रिंस क्रिकेट एकेडमी छपरा ने बिहटा को 6 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया ।

बिहटा के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 28.1 ओवर में 176 रनों पर ऑल आउट हो गई। जिसमे नंदन ने 62 और उत्कर्ष आनंद ने 50 रन बनाए। वही छपरा के लिए गेंदबाज़ी करते हुए अनूप ने 23 रन देकर 2, प्रशांत ने 30 रन देकर 2 विकेट चटकाए। 

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रिंस क्रिकेट एकेडमी छपरा ने 17 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। प्रिंस क्रिकेट एकेडमी छपरा के लिए हिमांशु ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 58 गेंदों में शतक के सहारे नाबाद 112 रन बनाकर मुकाबले को 6 विकेटों से जीत कर फाइनल में प्रवेश किया। बिहटा के लिए लव सिंह ने 30 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किए। 

प्रिंस क्रिकेट एकेडमी के हिमांशु को शानदार शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। 

कल का मैच:- बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी और Y.C.C पटना


Read More

बिहार सॉफ्टबॉल टीम के गठन के लिए सेलेक्शन ट्रायल दो-तीन जनवरी को

पटना 30 दिसंबर : महाराष्ट्र के नागपुर में आगामी 22 से 26 फ़रवरी 2025 तक आयोजित होने वाली 46वीं सीनियर नेशनल महिला व पुरुष सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने वाली बिहार टीम के गठन के लिए सेलेक्शन ट्रायल आगामी दो और तीन जनवरी को पटना सिटी के मनोज कमालिया स्टेडियम के मैदान पर सुबह 9.30 से शुरू किया जायेगा।

यह जानकारी सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष गौतम कनोडिया ने दी। संघ के संयुक्त सचिव रूपक कुमार ने बताया कि इस सेलेक्शन ट्रायल के बाद प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होगा।

प्रशिक्षण शिविर के बाद फाइनल टीम की घोषणा की जायेगी। सेलेक्शन ट्रायल सॉफ्टबॉल संघ के चयनकर्ता रणधीर यादव, सौरव राज, आदित्य कुमार की देख रेख में जबकि कैंप पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी रणधीर कुमार और राजेश कुमार की देखरेख में चलेगी।

उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों को अपने साथ आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, दो फोटो और अपने जिला के लेटर हेड पर अनुमोदित पत्र को लेकर आना होगा चयन के संयोजक अनीश कुमार होंगे।

Read More

कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 सीजन-5 के तीसरा सेलेक्शन ट्रायल संपन्न, सेलेक्टेड प्लेयरों की लिस्ट जारी

पटना, 29 दिसंबर। टर्निंग प्वायंट द्वारा आयोजित की जाने वाली कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 क्रिकेट के पांचवें सीजन में खेलने वाली टीमों के गठन के लिए एसडीवी पब्लिक स्कूल, कुरथौल में आयोजित तीसरे सेलेक्शन ट्रायल में खिलाड़ियों की काफी भीड़ देखी गई। इस ट्रायल में कुल 149 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमें 35 खिलाड़ियों का सेलेक्शन किया गया।

दूसरे सेलेक्शन ट्रायल का उद्घाटन टेक्निकल डायरेक्टर सौरभ चक्रवर्ती, जदयू खेल प्रकोष्ठ के पदाधिकारी कृष्णा पटेल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। ट्रायल टेक्निकल डायरेक्टर सौरभ चक्रवर्ती की देखरेख में सुमन अग्रवाल के नेतृत्व में संपन्न हुआ। सेलेक्टर के रूप में हामिद अंसारी, प्रिंस और यतेंद्र मौजूद थे।

आयोजन सचिव नवीन कुमार ने बताया कि ट्रायल के दौरान बैटिंग, बॉलिंग, विकेटकीपिंग के साथ-साथ खिलाड़ियों के फिटनेस को भी परखा गया। सभी अतिथियों को आयोजन सचिव नवीन कुमार ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

आयोजन अध्यक्ष विजय शर्मा ने कहा कि अबतक हुए तीन सेलेक्शन ट्रायल में खिलाड़ियों का बेहतर रिस्पांस आयोजन समिति को मिला है। उन्होंने कहा कि हमारा अभियान रंग ला रहा है और उदीयमान खिलाड़ी आगे आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगे होने वाले अन्य ट्रायलों में खिलाड़ियों की और ज्यादा भीड़ उमड़ेगी। उन्होंने बताया कि कि चौथा सेलेक्शन ट्रायल 5 जनवरी को राजीव क्रिकेट एकेडमी, राजीव नगर में आयोजित किया जायेगा।

ट्रायल प्रभारी सुमित शर्मा ने बताया कि ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ी को पटना जिला के स्कूलों का छात्र होना अनिवार्य है। खिलाड़ी अपना आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल के अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र साथ लेकर भाग लेने हेतू ट्रायल स्थल पर आयेंगे। उन्होंने कहा कि ट्रायल के दौरान किसी भी खिलाड़ी के लिए बाहरी हस्तक्षेप अयोग्यता की श्रेणी में आयेगा।

ट्रायल के संबंध में विशेष जानकारी के लिए संयोजक सुमित शर्मा से मोबाइल नंबर 9386760620 पर आयोजन सचिव नवीन कुमार से मोबाइल नंबर 9113311313 और 7782868048 पर संपर्क कर सकते हैं।

सेलेक्टेड प्लेयरों का लिस्ट इस प्रकार है-
बैट्समैन : हिमांशु राज, हर्षित शर्मा, नमन राज, हर्षित सिन्हा, समर प्रताप सिंह (विकेटकीपर), शुभ श्लोक, अमन कुमार, विराज, प्रत्यूष सुंदरम, अविनाश कुमार, प्रखर प्रताप ठाकुर, रितिक राज, अर्पण कुमार सिंह (विकेटकीपर), आर्यन राज, सागर कुमार, आयुष राज, नवराज नवी, उत्कर्ष राज।

स्पिन गेंदबाज : कुणाल कुमार, आयुष कुमार केसरी, कार्तिक चौधरी, आदित्य नारायण श्रीवास्तव।
तेज गेंदबाज : एम प्रिंस सोनी, सावन कुमार, आलोक कुमार, रौनक कुमार, साहिल प्रकाश, उज्ज्वल कुमार, अभिषेक कुमार, आरुष राज, आर्यन कुमार, अंकित कुमार, प्रियांशु कुमार, अमनदीप सिंह

Read More

विजय मर्चेंट ट्रॉफी U16: गया के प्रीतम राज का नाबाद दोहरा शतक, अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ बिहार की स्थिति मजबूत

पटना: विकाश क्रिकेट ग्राउंड, भुवनेश्वर में विजय मर्चेंट ट्रॉफी U16 के अंतर्गत खेले जा रहे मुकाबले में बिहार और अरुणाचल प्रदेश की टीमें आमने-सामने हैं। पहले दिन का खेल पूरी तरह से बिहार के शानदार प्रदर्शन के नाम रहा। टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में अपनी श्रेष्ठता दिखाई और विपक्षी टीम पर अपना दबदबा बनाए रखा।

अरुणाचल प्रदेश की पहली पारी: संघर्ष और असफलता

अरुणाचल प्रदेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी की, लेकिन बिहार के गेंदबाजों के सटीक और घातक प्रदर्शन के सामने उनकी पूरी पारी मात्र 21.2 ओवर में 84 रन पर सिमट गई। बिहार के गेंदबाजों ने अनुशासित लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी की, जिससे विपक्षी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं मिला।

सत्यम राज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 9.2 ओवर में 5 मेडन ओवर डाले और सिर्फ 22 रन देकर 5 विकेट झटके। उनका प्रदर्शन विपक्षी बल्लेबाजों के लिए सबसे घातक साबित हुआ। वहीं, पियूष कुमार ने 7 ओवर में 48 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए। भासकर आनंद ने भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया और 2 ओवर में 1 मेडन रखते हुए केवल 4 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।

बिहार की पहली पारी: प्रीतम राज का ऐतिहासिक दोहरा शतक

बिहार की टीम ने अपनी पहली पारी में जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। टीम ने 73 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 405 रन बनाए। इस पारी की सबसे बड़ी खासियत प्रीतम राज की ऐतिहासिक शतकीय पारी रही। प्रीतम ने नाबाद 236 रन बनाए, जिसमें 6 छक्के और 35 चौके शामिल थे। उन्होंने अपनी इस पारी के जरिए बिहार को 321 रनों की विशाल बढ़त दिलाने में अहम योगदान दिया।

दूसरी छोर पर यश ने भी महत्वपूर्ण अर्धशतक लगाया और टीम की स्थिति को मजबूत किया। विवेक आनंद ने शानदार 64 रन बनाकर नाबाद रहते हुए प्रीतम का साथ दिया। बिहार के बल्लेबाजों की यह पारी विपक्षी टीम के लिए मुश्किलें खड़ी कर चुकी है।

पहले दिन का खेल समाप्त: बिहार का दबदबा
पहले दिन का खेल समाप्त होने तक बिहार ने पूरी तरह से मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। अरुणाचल प्रदेश की टीम जहां पहली पारी में 84 रन पर ऑलआउट हो गई, वहीं बिहार ने जवाब में 405/3 का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है।

दूसरे दिन की रणनीति

दूसरे दिन के खेल में बिहार की टीम अपनी बढ़त को और मजबूत करने का प्रयास करेगी। गेंदबाजों और बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन ने यह साबित कर दिया है कि बिहार की युवा टीम में प्रतिभा और आत्मविश्वास की कोई कमी नहीं है। यह मुकाबला बिहार के खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी जीत की ओर अग्रसर हो सकता है। पहले दिन के खेल ने दिखा दिया कि बिहार की टीम न केवल इस मैच में बल्कि टूर्नामेंट में भी एक मजबूत दावेदार है। युवा खिलाड़ियों का यह प्रदर्शन टीम के उज्ज्वल भविष्य की ओर इशारा करता है। अब सभी की नजरें दूसरे दिन के खेल पर होंगी, जहां बिहार अपनी स्थिति को और मजबूत करने की कोशिश करेगा।

Read More

रामदेव महतो मेमोरियल ओपन स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता शुरू

पटना जिला ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान में पांचवी रामदेव महतो मेमोरियल ओपन स्टेट ताइक्वांडो चैम्पियनशिप का उद्घाटन पटना सिटी के मंगल तालाब स्थित रामदेव महतो सभागार में किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहार विधानसभा के अध्यक्ष सह पटना साहिब के लोकप्रिय विधायक श्री नंदकिशोर यादव एवं विशिष्ट अतिथि पटना की लोकप्रिय महापौर श्रीमती सीता साहू ने किया।

इस मौके पर पटना जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष श्री सतीश राजू एवं पाटलिपुत्र परिषद के महासचिव संजीव यादव भी मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत संघ के सचिव जे पी मेहता ने किया। इस कार्यक्रम का मंच संचालन प्रेम प्रकाश ने किया। इस प्रतियोगिता में बिहार के विभिन्न जिलों से 300 बालक वर्ग और बालिका बर्ग के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता की खासियत ये है की सभी खिलाड़ियों को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के द्वारा मैच कराया जा रहा है।

इस अवसर पर भारतीय ताइक्वांडो का प्रतिनिधित्व कर साउथ कोरिया से लौटे अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मनजीत सिंह राठौर को मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया। मौके पर रविशंकर मेहता, सुजीत कुशवाहा, विकास कु.गोल्डी मनोज कुशवाहा, विकास सिंह, गांधी मेहता,अजय कुमार मौजूद रहे।

प्रतियोगिता का समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह कल दिनांक 29 दिसंबर को संध्या 03:00 बजे से किया जाएगा।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.