पटना:- संजय गांधी स्टेडियम, गर्दनीबाग में चल रहे सिद्धार्थ-रजनीश मेमोरियल अंडर-14 अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज के पहले मुकाबले में सरदार पटेल स्पोर्ट्स एकेडमी ने विकेएस स्पोर्ट्स एकेडमी को 174 रनों के बड़े अंतर से हराया। वही दूसरे मुकाबले में भारत क्रिकेट एकेडमी ने लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी को 9 विकेट से हराकर मुकाबले को जीत लिया।
पहला मुकाबला
सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 271 रन बनाए। जिसमे विशाल ने 74, फ़ज़ल ने 55, और हर्ष ने 19 रन बनाए। अतिरिक्त के सहारे 58 और जोड़े गए। विकेएस के लिए गेंदबाजी करते हुए अमित ने 42 रन देकर 2, ध्रुव ने 40 रन देकर 1, सक्षम ने 36 रन देकर 1, अर्थ ने 45 रन देकर 1, और नेहाल ने 35 रन देकर 1 विकेट लिए।
इस बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए विकेएस की पूरी टीम मात्र 97 रन ही बना सकी। जिसमे नीतीश ने 25, और ध्रुव ने 12 रन बनाए। सरदार पटेल के लिए गेंदबाज़ी करते हुए नैतिक ने 14 रन देकर 4, हर्ष ने 14 रन देकर 4, अभिषेक ने 14 रन देकर 1, और रौशन ने 21 रन देकर 1 विकेट लिए और मुकाबले को आसानी से जीत लिया। हर्ष को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रियांशु कुमार ने दिया।
दूसरा मुकाबला
लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 149 रन बनाए। जिसमे अजित ने 41, लक्ष्य ने 20, और अनिरुद्ध ने 16 रन बनाए। भारत क्रिकेट एकेडमी के लिए आरव ने 14 रन देकर 2, कृष्णा ने 15 रन देकर 1, अगस्त्य ने 32 रन देकर 1, आर्यन ने 21 रन देकर 1, अभिनाश ने 24 रन देकर 1, और अरुणेश ने 14 रन देकर 1 विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाज़ों ने 1 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। जिसमे साहिल ने 60, आरव ने 36, और हर्ष ने 27 रन बनाए। आरव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आशीष कुमार सिन्हा ने दिया ।