पटना:- पटना के गर्दनीबाग में संजय गांधी स्टेडियम में चल रहे सिद्धार्थ-रजनीश मेमोरियल अंडर-14 अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज के पहले मुकाबले में वाईसीए ने जेनएक्स क्रिकेट एकेडमी को 67 रनों से हराया। वही दूसरे मुकाबले में एसपीसीए जूनियर ने स्प्रिंग्दल पब्लिक स्कूल को 34 रनों से हराया।
पहला मुकाबला
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते वाईसीए ने सभी विकेट खोकर 179 रन बनाए। जिसमे सोनू ने 36, हर्ष ने 30, हन्नी ने 24 और शम्भू ने 20 रन बनाए। अतिरिक्त के सहारे 37 रन बने। जेनएक्स के लिए गेंदबाजी करते हुए आदित्य ने 27 रन देकर 4, अंश ने 31 रन देकर 2, कृष ने 19 रन देकर 1, और मुकुल ने 29 रन देकर 1 विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पिछा करने उतरी जेनएक्स ने सभी विकेट खोकर 112 रन ही बना सकी। जिसमे मुकुल ने 30, और साहिल ने 32 रन बनाए। वाईसीए के लिए गेंदबाजी करते हुए शम्भू ने 20 रन देकर 3, लक्ष्य ने 20 रन देकर 2, शुभम ने 18 रन देकर 1 और उत्कर्ष ने 17 रन देकर 1 विकेट चटकाए और मुकाबले को 67 रनों से जीत लिया। शम्भू को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
दूसरा मुकाबला
एसपीसीए जूनियर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 221 रन बनाए। जिसमे गौतम ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए 103 रन बनाए। उसके अलावा मंतोष ने 44 और हिमांशु ने 11 रन बनाए। अतिरिक्त के सहारे 36 रन बने। स्प्रिंगल के लिए गेंदबाज़ी करते हुए रौशन ने 37 रन देकर 2, गौरव ने 27 रन देकर 2, सृजन ने 40 रन देकर 1, सादाब ने 38 रन देकर 1 और आयुष ने 75 रन देकर 1 विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पिछा करते हुए स्प्रिंगल पब्लिक स्कूल ने सभी विकेट खोकर 188 रन बनाए। जिसमे शुभम ने 60, प्रणव ने 50, और सृजन ने 13 रन बनाए। अतिरिक्त के सहारे 31 रन बने। वही एसपीसीए जूनियर के गेंदबाज़ी करते हुए हिमांशु ने 61 रन देकर 3, आनंद ने 32 रन देकर 1, ऋषभ ने 44 रन देकर 1, और मंतोष ने 29 रन देकर 2 विकेट चटकाए और मुकाबले को 34 रनों से जीत लिया। गौतम को शानदार शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।