पटना:- पटना के गर्दनीबाग में संजय गांधी स्टेडियम में चल रहे सिद्धार्थ-रजनीश मेमोरियल अंडर-14 अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज के पहले मुकाबले में विकेएस स्पोर्ट्स एकेडमी ने सम्पूर्ण क्रिकेट एकेडमी को 7 विकेटों से हराया। वही दूसरे मुकाबले में वाईसीसी सीनियर ने स्टार क्रिकेट क्लब को 114 रनों से हराकर मुकाबले को आसानी से जीत लिया।
पहला मुकाबला
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सम्पूर्ण क्रिकेट क्लब ने 9 विकेट खोकर 178 रन बनाए। जिसमे सिद्दधु ने 46, पप्पू ने 36 और सौरव ने 15 रन बनाए। अतिरिक्त के सहारे 43 रन बने। विकेएस के लिए गेंदबाजी करते हुए ध्रुव ने 23 रन देकर 2, निहाल ने 36 रन देकर 2, अंकित ने 30 रन देकर 1, अमित ने 25 रन देकर 1 और सक्षम ने 19 रन देकर 1 विकेट चटकाए।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी विकेएस की टीम ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य की प्राप्ति कर ली। विकेएस के लिए नीतीश ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 89 रन बनाए। उसके अलावा राजवीर ने 34, और ध्रुव ने 22 रन बनाए। अतिरिक्त के सहारे 32 रन बने। सम्पूर्ण क्लब के लिए अशरफ, पप्पू और करण ने 1-1 विकेट चटकाए। विकेएस के नीतीश को शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आशीष सिन्हा ने दिया।
दूसरा मुकाबला
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वाईसीसी सीनियर ने 3 विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाए। जिसमे धनंजय ने 85, आदित्य प्रकाश ने 47, मोहित ने 32, और प्रियांशु ने 36 रन बनाए। अतिरिक्त के सहारे 51 रन बने। स्टार क्लब के लिए प्रियांशु और अभिजीत ने 1-1 विकेट लिए।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टार क्लब 134 रन ही बना सकी। जिसमे गौरव ने 31, शिवम ने 23, और दिव्यांशु ने 17 रन बनाए। अतिरिक्त के सहारे 23 रन बने।वाईसीसी सीनियर के लिए गेंदबाज़ी करते हुए गौरव ने 3, अमरजीत ने 2, अनमोल ने 1 और रोहित ने 1 विकेट लेकर मुकाबले को 114 रनों से जीत लिया। धनंजय को शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।