पटना:- पटना समेत बिहार के क्रिकेटरों के लिए बड़ी खुशखबरी है। होली बाद राजधानी में एक बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट कराने की तैयारी शुरू हो गई। इस आयोजन का नाम होगा पटना क्रिकेट लीग जो अप्रैल माह के पहले सप्ताह में आयोजित किया जा सकता है। इस आयोजन से कई जानी-मानी हस्तियां जुड़ने वाली हैं। अगर सबकुछ ठीक रहा तो अंतरराष्ट्रीय प्लेयर भी खिलाड़ियों की हौसला आफजाई करने आ सकते हैं।
पटना क्रिकेट जगत में चल रही खबरों के अनुसार आयोजन की तैयारी शुरू कर दी गई है। संभवत: आयोजन राजधानी के ऊर्जा स्टेडियम, मोइनुल हक स्टेडियम या जगजीवन स्टेडियम में कराया जा सकता है। इस क्रिकेट महासंग्राम में छह टीमें खेलेंगी और आईपीएल की तर्ज पर हर टीम को हर से खेलना होगा। इस आयोजन में महिलाओं की विशेष सहभागिता हो सकती है। आयोजन के लिए प्रायोजक व फ्रेंचाइजी खोज शुरू हो चुकी है।
पटना क्रिकेट लीग की महत्वपूर्ण विंदु इस प्रकार हो सकती हैं-
टीम का चयन ऑक्शन के द्वारा होगा।
हर टीम में 16 खिलाड़ी होंगे
हर टीम का अलग-अलग मेंटर, कोच व मैनेजर होंगे।
मेंटर व कोच पूर्व रणजी ट्रॉफी प्लेयर व लेवल ए पास होंगे।
हर टीम में दस प्लेयर पटना जिला के होंगे।
चार प्लेयर बिहार के किसी भी जिला के होंगे।
दो प्लेयर फ्रेंचाइजी अपनी मर्जी से चुन सकेंगे।
प्लेयरों को बिहार क्रिकेट संघ और उसके जिला यूनिटों से रजिस्टर्ड होना जरूरी होगा।
होगी नकद इनामों और पुरस्कारों की बारिश।
विजेता व उपविजेता टीमों को मिलेगी नकद राशि।
ओरेंज व पर्पल कैप, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का भी पुरस्कार आकर्षक होगा।
मैच रंगीन ड्रेस और व्हाइट बॉल से दुधिया रौशनी में खेली जायेगी।
इस लीग सफल आयोजन के लिए टेक्निकल हेड की खोज शुरू हो चुकी है।