बिहार:- पश्चिमी चंपारण जिला क्रिकेट संघ के लीग मुकाबले का शुभारंभ आज राम लखन सिंह यादव कॉलेज के खेल मैदान में राम लखन सिंह यादव कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर राजेश्वर प्रसाद के द्वारा हुआ। उद्घाटन मुकाबले में अभिमन्यु क्रिकेट क्लब ने नेशनल क्रिकेट क्लब को 132 रनों से हराया।
इस अवसर पर पश्चिम चंपारण जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष श्री रवि रंजन यादव, उपाध्यक्ष श्री विश्वजीत कुमार, संघ के सचिव राजकुमार, संयुक्त सचिव आशीष कुमार, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार, संघ के संरक्षक श्री रामबालक प्रसाद यादव, श्री प्रभु नाथ यादव, श्री मनोज चौधरी, जिले के पूर्व वरिष्ठ खिलाड़ी गौतम पोद्दार, राकेश कुमार, प्रवीण कुमार राव, और अरुण कुमार पांडे एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
आज का मैच अभिमन्यु क्रिकेट क्लब बेतिया और नेशनल क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। जिसमे अभिमन्यु क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। अभिमन्यु क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अक्षय और विक्की के अर्धशतकीय पारी से 213 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाया। जिसमे अक्षय ने 52 और विक्की ने 50 रनों का योगदान दिया। नेशनल की ओर से गेंदबाजी करते हुए नूर आलम अंसारी, आर्यन अंसारी और संदीप कुमार ने तीन-तीन विकेट लिया।
213 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नेशनल क्लब औरंगजेब के 33 रन के सहारे 81 रन पर पूरी टीम सिमट गयी। अभिमन्यु क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए अभिमन्यु चौरसिया ने 19 रन देकर 3 विकेट लिया। अखलाक लाख ने 2, और सुमित ने 2 विकेट लिया। आज के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विक्की कुमार को दिया गया।
कल का मैच एलिट क्लब बेतिया और सर्विस क्लब के बीच खेला जाएगा।