वैशाली:- वैशाली जिला क्रिकेट लीग में आज का पहला मैच डीएसए सोनपुर और अमरपाली क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। सोनपुर ने अमरपाली को 272 रनों से हराया। दूसरे मुकाबले में बिदुपुर क्रिकेट क्लब ने महुआ क्रिकेट क्लब को 4 विकेट से हराया।
अमरपाली क्रिकेट क्लब के कैप्टन ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी डीएसए सोनपुर के राकेश ने 101 और संतोष ने 18 रन की बढ़िया शुरुआत दी। संतोष के आउट होने के बाद चंदन सिंह 107 * रन के बदौलत 30 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 303 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। अमरपाली के तरफ से कुशल कुणाल ने 2 और अमन 2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अमरपारी क्रिकेट क्लब के कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए। शिवम ने सबसे ज्यादा 8 रन बनाये। पूरी टीम सिर्फ 31 रन पर सिमट गई। डीएसए के तरफ से संतोष प्रकाश ने 3 ,जावेद ने 2 विकेट लिए।
दूसरा मुकाबला
महुआ क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दोनों सलामी बल्लेबाज प्रकाश ने 17 रन, राहुल ने 60 रन बनाकर बढ़िया शुरुआत दी। उसके बाद अदित्य ने 65 रन और विकेटकीपर बल्लेबाज अमन ने 47 रनों की ताबड़तोड़ पारी के बदौलत 30 ओवर में 233 -8 विशाल स्कोर खड़ा किया। बिदुपुर क्रिकेट क्लब के तरफ से प्रगति ने 3 , आयुष्मान ने 2 , विकाश ने 2 , राज किशन ने 1 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिदुपुर क्रिकेट क्लब के शुरुआती झटके के बाद निलेश ने 26 और आयुष्मान ने 76 रन बनाकर पारी को संभाला। निलेश को आउट होने के बाद प्रगति ने 25 और विकाश ने 21 रन बनाकर लक्ष्य की प्राप्ति कर ली। महुआ क्रिकेट क्लब की तरफ से श्वेतांक ने 2 , सचिन ने 1, जितेंद्र ने 1 विकेट लिए। बिदुपुर क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज आयुष्मान को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।





फाइनल मुकाबले के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय तिवारी, हरिशंकर रवि (एनएसडी स्नातक एवं नेशनल अवार्डी), छोटे लाल सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता), विनोद कुमार सिंह (समाजसेवी), सुनील कुमार (समाजसेवी) और राकेश कुमार चंद्रवंशी (समाजसेवी) खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु ने निभाई। अंपायर राजेश रंजन और बैजनाथ प्रसाद थे। सबों का स्वागत और धन्यवाद व्यक्त आयोजक संस्था के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने किया।


