पटना:- पटना के गर्दनीबाग में संजय गांधी स्टेडियम में चल रहे सिद्धार्थ-रजनीश मेमोरियल अंडर-14 अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज के पहले मुकाबले में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी सीनियर ने संपूर्ण स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी को 65 रनों से हराया। जबकि दूसरे मुकाबले वाईएसी ने स्टार क्रिकेट क्लब को 7 विकेटों से हराया।
पहला मुकाबला
सरदार पटेल एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 194 रन बनाए। जिसमे फ़ज़ल रहमान ने 40, नैतिक 34, कृष्ण ने 22,और विकाश कृष्णा ने 17 रन बनाए। अतिरिक्त के सहारे 32 रन बने। संपूर्ण स्कूल ऑफ क्रिकेट के लिए पप्पू ने 31 रन देकर 3, प्रदीप ने 51 रन देकर 2, तौफीक ने 22 रन देकर 1, आर्यन ने 22 रन देकर 1 और सिद्दधु ने 41 उन देकर 1 विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए संपूर्ण स्कूल क्रिकेट की टीम सभी विकेट खोकर 129 रन ही बना सकी। जिसमे आर्यन ने 25, सिद्दधु ने 11 और उस्मान ने 10 रन बनाए। अतिरिक्त के सहारे 39 रन बने। सरदार पटेल के लिए गेंदबाज़ी करते हुए कृष्ण ने 22 रन देकर 4, हर्ष ने 18 रन देकर 3, प्रवीण ने 29 रन देकर 2 और अभिषेक ने 4 रन देकर 1 विकेट लेकर मुकाबले को 65 रनों से जीत लिया। कृष्ण को शानदार खेल के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
दूसरा मुकाबला
स्टार क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 153 रन बनाए। जिसमे शम्भू ने 23, दिव्यांशु ने 15, और गौरव ने 17 रन बनाए। अतिरिक्त के सहारे 50 रन बने। वाईएसी के लिए सौरव ने 30 रन देकर 2, अविनाश ने 29 रन देकर 2, राघव ने 29 रन देकर 1 और आर्यन ने 29 रन देकर 1 विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए वाईएसी पटना सिटी ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। जिसमे मंजीत ने नाबाद 58, राघव ने 21, शिवम ने 13 और ऋषभ ने 10 रन बनाए। अतिरिक्त के सहारे 53 रन बने। स्टार क्रिकेट के अजय ने 30 रन देकर 1, निक्षित ने 30 रन देकर 1 और अभिजीत ने 20 रन देकर 1 विकेट चटकाए। मंजीत को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नीरज कुमार ने दिया।