बिहार:- राम लखन सिंह यादव कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित पश्चिम चंपारण जिला क्रिकेट संघ के लीग मैच में आज नेशनल क्रिकेट क्लब बरवत बनाम एलिट क्रिकेट क्लब बेतिया के बीच खेला गया। जिसमे एलिट क्रिकेट क्लब ने 6 विकेटों से नेशनल क्रिकेट क्लब को हराया।
आज सुबह नेशनल क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। नेशनल क्रिकेट क्लब की सलामी जोड़ी ज्यादा देर नहीं टिक सकी। सलामी बल्लेबाज आदित्य कुमार 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मध्यक्रम में नुरैन और उपेंद्र ने 90 रनों शानदार साझेदारी की। उपेंद्र ने 47 और नूरेन ने 43 रनों का योगदान दिया। सलामी बल्लेबाज अभिजीत ने भी 21 रन का योगदान दिया, जिसके बदौलत नेशनल क्रिकेट क्लब बरवत ने 163 रनों का स्कोर खड़ा किया। एलिट क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए सोहेब और राजन ने क्रमशः 2-2 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी एलिट क्लब ने सलामी बल्लेबाज अभिषेक सम्राट के नाबाद 66 रन सौरभ ने 39 रनों का योगदान दिया इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 93 रनों की भागीदारी हुई जिसके बदौलत एलिट क्रिकेट क्लब ने 164 रनों का लक्ष्य हासिल किया और नेशनल क्रिकेट क्लब बरवत को 7 विकट से पराजित किया। नेशनल क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए आर्यन, अंसारी, संदीप और अभिषेक ने एक-एक विकेट लिया।
एलिट क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज अभिषेक सम्राट के शानदार बल्लेबाजी के फल स्वरूप उनको मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पश्चिम चंपारण जिला क्रिकेट संघ के सचिव राजकुमार के द्वारा दिया गया।
इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष श्री रवि रंजन यादव, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार, संघ संरक्षक श्री रामबालक प्रसाद यादव, मीडिया प्रभारी राहुल कुमार यादव उपस्थित थे।