पटना:- राजधानी के सीआईएसएफ ग्राउंड पर चलने वाली संपूर्ण स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी में रविवार को एक प्रदर्शनी क्रिकेट मैच खेला जिसमें मेजबान संपूर्ण स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी ने एलबीएस क्रिकेट एकेडमी को 8 विकेट से पराजित किया। इस मैच के हीरो रहे संपूर्ण स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी के अभिषेक ने 6.2 ओवर में 28 रन देकर सात विकेट चटकाये।
इस मैच में टॉस एलबीएस क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। अभिषेक की अगुआई में की गई बेहतरीन गेंदबाजी के एलबीएस के संतोष और आयुष के अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा नहीं चल पाया और पूरी टीम 29 ओवर में 143 रन पर ऑल आउट हो गई। संतोष ने 39 और आयुष ने 32 रन बनाये। अभिषेक ने 28 रन देकर 7 जबिक पप्पू ने 10 रन देकर दो विकेट चटकाये।
जवाब में हर्ष (नाबाद 53) और अभिराज (नाबाद 58 रन) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत संपूर्ण स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी ने 16.5 ओवर में दो विकेट पर 148 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। संपूर्ण स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी की ओर से उत्तम ने 35 रन देकर 1 और आशुतोष ने 32 रन देकर 1 विकेट चटकाये। अभिषेक को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार एकेडमी के कोच पवन कुमार ने दिया।