Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

एसडीभी पब्लिक स्कूल और आइकॉन की टीमें सुखदेव नारायण मेमोरियल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में

पटना:- इंदु नारायण फाउंडेशन फ़ॉर युथ वेलफेयर के तत्वावधान में पटना के ऊर्जा स्टेडियम में खेले जा रहे 35वीं अखिल भारतीय सुखदेव नारायण मेमोरियल अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में एसडीभी पब्लिक स्कूल ने शेम्फोर्ड स्कूल को 25 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वही दूसरे क्वार्टरफाइनल मुकाबले में आइकॉन पब्लिक स्कूल ने जीसस एंड मेरी एकेडमी को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 

पहला मुकाबला 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एसडीभी ने सभी विकेट खोकर 126 रन बनाए। जिसमे नंद किशोर ने 39, हर्षवर्धन ने 29 और अजित ने 12 रन बनाए। शेम्फोर्ड स्कूल के लिए गेंदबाजी करते हुए अनीश ने 25 रन देकर 4, सत्यम ने 26 रन देकर 2, सत्यम झा ने 28 रन देकर 2, आदर्श ने 13 रन देकर 1 और प्रिंस ने 14 रन देकर 1 विकेट चटकाए। 

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी शेम्फोर्ड की टीम 101 रन ही बना सकी। जिसमे आदित्य ने 16 और साहिल राज ने 19 रन बनाए। एसडीभी स्कूल के शानदार गेंदबाजी करते हुए अजित ने 11 रन देकर 3, पंकज ने 16 रन देकर 2, हर्षवर्धन ने 8 रन देकर 2, नंद किशोर ने 24 रन देकर 1 और एहसान ने 11 रन देकर 1 लिया। नंद किशोर को हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्व रणजी खिलाड़ी आशीष सिन्हा द्वारा दिया गया। 

दूसरा मुकाबला 

आइकॉन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 229 रनों के विशाल लक्ष्य बनाया। आइकॉन के बल्लेबाजी करते हुए अमन ने 86, शांतनु चंद्रा ने 59, ऋषव ने 27, और फैज़ल ने 25 रन बनाए। जीसस एंड मेरी एकेडमी के लिए गेंदबाज़ी करते हुए अभिजीत ने 18 रन देकर 2 और वशीद ने 37 रन देकर 1 विकेट चटकाए। 

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीसस एंड मेरी एकेडमी की टीम मात्र 134 रन ही बना सकी। जिसमे ऋषव राकेश ने 32, अनुराग ने 15 और मंजीत ने 17 रन बनाए। आइकॉन के लिए गेंदबाजी करते हुए शांतनु ने 20 रन देकर 4, अविनव ने 22 रन देकर 2, और उत्कर्ष ने 28 रन देकर 2 विकेट लेकर मुकाबले को जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। शांतनु को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। 


Read More

पश्चिमी चंपारण जिला क्रिकेट लीग: द्रोणाचार्य क्रिकेट क्लब ने विद्यार्थी क्रिकेट क्लब मैनाटार को 2 विकेट से हराया

पश्चिमी चंपारण जिला क्रिकेट लीग 2024-25 के तहत आज का मुकाबला द्रोणाचार्य क्रिकेट क्लब और विद्यार्थी क्रिकेट क्लब मैनाटार के बीच बड़ा रमना स्थित अभिमन्यु क्रिकेट क्लब के मैदान पर खेला गया।

कप्तान शिवशंकर के नेतृत्व में विद्यार्थी क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। उनकी टीम की ओर से आदित्य ने 55 रन और मिथुन ने 45 रन बनाए, लेकिन पूरी टीम 154 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। द्रोणाचार्य क्रिकेट क्लब के गेंदबाज आयुष ने 8 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि अभिजीत ने 7 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।

जवाब में उतरी द्रोणाचार्य क्रिकेट क्लब की टीम ने 155 रन का लक्ष्य 2 विकेट शेष रहते पूरा किया। सुमंगल ने 56 रन की शानदार पारी खेली, जबकि राजन ने 12 रन बनाए। विद्यार्थी क्रिकेट क्लब की ओर से आदित्य, शिवशंकर, मिथुन और नजीद ने 2-2 विकेट लिए, लेकिन अंत में द्रोणाचार्य क्रिकेट क्लब ने 2 विकेट से मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सुमंगल कुमार को दिया गया।

कल यानी 13 नवम्बर 2024 को महाराजा क्रिकेट क्लब और विद्यार्थी क्रिकेट क्लब मैनाटार के बीच अगला मैच बड़ा रमना स्थित अभिमन्यु क्रिकेट क्लब मैदान पर खेला जाएगा।

Read More

अभिषेक मेमोरियल अंडर-14 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट 20 नवंबर से

पटना, 12 नवंबर। स्व.अभिषेक कुमार की स्मृति में लॉ मार्टनियर वर्ल्ड स्कूल, संपतचक में चलने वाली बिहार क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर अभिषेक स्मृति अंडर-14 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 20 नवंबर से किया जायेगा। यह जानकारी सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने दी।

उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में स्कूल, एकेडमी और संस्थानों की टीमें हिस्सा लेंगी। उन्होंने कहा कि मैच की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है और अबतक लगभग 15 टीमों ने भाग लेने की पुष्टि कर दी है।

उन्होंने कहा कि मैच नॉकआउट आधार पर खेले जायेंगे। इस टूर्नामेंट में सिर्फ 24 टीमों को भाग लेने की अनुमति दी जायेगी। मैच पैनल अंपायर करेंगे। उन्होंने बताया कि मैच 25-25 ओवर के खेले जायेंगे। प्रतिदिन दो-दो मैच खेले जायेंगे।

उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट के विजेता व उपविजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी के अलावा प्लेयरों को व्यक्तिगत पुरस्कार दिये जायेंगे। साथ ही प्रतिदिन मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया जायेगा। साथ ही प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर समेत कई पुरस्कार दिये जायेंगे। साथ ही उदीयमान खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जायेगा। मैच में खेलने हेतू उम्र सत्यापन हेतू जन्म प्रमाण पत्र आधार कार्ड प्रत्येक मैच के दौरान खिलाड़ी को साथ लाना होगा। विशेष जानकारी के लिए आयोजन सचिव 9386962380 पर संपर्क कर सकते हैं।

Read More

कुमार गौरव ने जीता बिहार पोस्टल टूर्नामेंट

अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में , बिहार डाक विभाग के सौजन्य से आयोजित बिहार पोस्टल शतरंज टूर्नामेंट आज सम्पन्न हो गया। प्रतियोगिता के विजेता का खिताब अररिया के कुमार गौरव को जबकि उप विजेता का खिताब पटना के रूपेश बी रामचंद्र को मिला। 

इस दो दिवसीय रैपिड शतरंज के नौ चक्रों की समाप्ति के बाद आठ अंको के साथ रहे कुमार गौरव एवं रूपेश के बीच टाई ब्रेक के आधार पर खिताब का निर्णय किया गया। साढ़े सात अंको के साथ रहे मुजफ्फरपुर के अभिषेक सोनू तीसरे स्थान पर रहे।

आज खेले गए अंतिम चक्र के मुकाबले में शीर्ष बोर्ड पर सफेद मोहरों से खेलते हुए कुमार गौरव ने विपल सुभाषी को जबकि फो नम्बर बोर्ड पर काले मोहरों से रूपेश ने तबशिर आलम को परास्त कर खिताबी दावेदारी प्रस्तुत की। जिसका अंततः टाई ब्रेक अंको के आधार पर निर्धारण किया गया।

पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार, भारतीय प्रशानिक सेवा के एम रामचंद्रुदु , भारतीय राजस्व सेवा के मनोज कुमार शर्मा, डाक निदेशक पवन कुमार एवं सचिव, बिहार शतरंज धर्मेंद्र कुमार ने विजेताओं नगद इनामी राशि एवं ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया।

इस अवसर पर मंच संचालन प्रतियोगिता निदेशक शशिनन्द कुमार जबकि धन्यवाद ज्ञापन सोहन कुमार ने किया।

प्रथम दस स्थानों पर आने वाले खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है :

1.कुमार गौरव 8 अंक

2.रुपेश बी रामचंद्र 8 अंक

3.अभिषेक, सोनू 7.5 अंक

4.तबशीर आलम 7 अंक

5.विपल सुभाषि 7 अंक

6.वाई.पी श्रीवास्तव, .7 अंक

7.पवन सिंह 7 अंक

8.शुभम कुमार 7 अंक

9.पीयूष कुमार 7 अंक

10.आशुतोष कुमार 6.5 अंक

-अखिल बिहार शतरंज संघ

Read More

बीसीए अध्यक्ष के नेतृत्व में विकास की ओर अग्रसर है, बिहार क्रिकेट: चंद्रकांत पंडित

पटना: व्यवस्था और मेहमानवाजी के दृस्टीकोण से यह एक यादगार दौरा रहा हम लोगों के लिए, ये बातें पूर्व अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी, एक सफल कोच चन्द्रकान्त पंडित ने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह के बाद कही। बिहार और मध्य प्रदेश के बीच हुई रणजी ट्रॉफी मैच की समाप्ति के बाद शहर के एक पाँच सितारा होटल में मध्य प्रदेश की टीम और बीसीसीआई आफिसियल्स के लिए बीसीए के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजित किया गया।

इस सम्मान समारोह के बाद मध्य प्रदेश टीम के डाइरेक्टर ऑफ क्रिकेट सह कोच श्री पंडित ने कहा कि बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने नेतृत्व में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन विकास की ओर अग्रसर है, हम बिहार के क्रिकेटरों के उज्जवल भविष्य की कामना करते है।

इस सम्मान समारोह में बीसीए सचिव जियाउल आरफीन, सी ई ओ मनीष राज और महाप्रबन्धक एंटी करप्शन अजीत पांडे उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मीडिया मैनेजर संतोष झा ने किया। कार्यक्रम में बीसीए के द्वारा मध्य प्रदेश के लिए नियुक्त एल ओ रूपक कुमार ने भी पूरा सहयोग किया।

इस सम्मान समारोह में मध्य प्रदेश के कोच चंद्रकांत पंडित तथा खिलाड़ियों में शुभम शर्मा-कप्तान, कुलवंत खिजरोलिया, सागर सोलंकी, रजत पाटीदार, हर्ष गवली, हरप्रीत सिंह, सारांश जैन, कुमार कार्तिकेय, यश दुबे, हिमांशु मंत्री, अरशद खान, शुभांशु सेनापति, अनुभव अग्रवाल, वेंकटेश ईयर, आर्यन पांडे, जबकि सपोर्ट स्टाफ में फिजियो- अभिजीत सायल, ट्रेनर- मयंक अग्रवाल, मैनेजर- रोहन पुणेकर तथा बीसीसीआई के संजय राउल- मैच रेफरी, के आर वासुकी और रोहन इंगावले अंपायर, संजय कुमार सीनियर विडियो एनालिस्ट, एक के चन्दन-विडियो एनालिस्ट, अंशु किरण-स्कोरर का नाम शामिल है।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.