बिहार:- राम लखन सिंह यादव कॉलेज बेतिया के खेल प्रांगण में चल रहे पश्चिमी चंपारण जिला क्रिकेट लीग मे आज मैच अरुण क्रिकेट क्लब बगहा और एलेवन स्टार लोरिया के बीच हुआ। जिसमे एलेवन स्टार लौरिया ने अरुण क्रिकेट क्लब को हराया।
आज सुबह अरुण क्रिकेट क्लब बगहा के कप्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पारी की शुरुआत में उनका निर्णय गलत प्रतीत हो रहा था लेकिन मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आए विनय साहनी ने मोर्चा संभाला और उनका साथ देते हुए सोनू कुमार राय ने 22 गेंद में 33 रन बनाए। विनय ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 83 गेंद खेलते हुए 119 रनों की पारी खेली। पश्चिम चंपारण जिला क्रिकेट लीग में इस साल का पहला शतक है। विनय के शतक के सहारे अरुण क्रिकेट क्लब बगहा ने 10 विकेट के नुकसान पर 210 रनों का स्कोर खड़ा किया।
एलेवन स्टार लौरिया की ओर से गेंदबाजी करते हुए अंकुर कुमार ने 7 ओवर मे 42 रन देकर तीन विकेट लिए। उनका साथ देते हुए प्रवीण ठाकुर ने 4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 40 रन देकर तीन विकेट लिए।
जवाब में खेलने उतरी एलेवन स्टार लौरिया के सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत की पहले विकेट के लिए संदीप ठाकुर और प्रवीण ने 114 रन की साझेदारी करते हुए जीत की नींव रखी। प्रवीण ने शानदार 51 रनों की पारी खेली। उसके अलावा संदीप ने 40 रन और विक्की ने 49 रनों की पारी खेली। बल्लेबाजों के सामूहिक प्रयास से 210 रनों का लक्ष्य भी छोटा पड़ गया। प्रवीण के 3 विकेट और बल्लेबाजी करते हुए 51 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का दिया गया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रवीण कुमार को जिला के पूर्व वरीय खिलाड़ी श्री प्रवीण कुमार राय के हाथों से दिया गया।
इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष श्री रवि रंजन यादव, उपाध्यक्ष श्री विश्वजीत कुमार, सचिव श्री राजकुमार, संयुक्त सचिव आशीष कुमार, कोषाध्यक्ष श्री मनोज कुमार, संघ के संरक्षक श्री रामबालक प्रसाद यादव, अभिमन्यु फिजिक्स क्लासेस के अविनाश कुमार उपस्थित थे।
कल का मैच डायमंड क्रिकेट क्लब बेतिया और डायनामिक क्रिकेट खेला जाएगा।