Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

बीसीए अंतर जोनल ट्रायल मैच में श्रमण निग्रोध और अभिषेक बाबू का शतक, अनिकेत, समर्जिन आदित्य और नमन गौरव का अर्धशतक, सीमांचल और मगध जोन विजयी

पटना:- बिहार क्रिकेट संघ के तत्वाधान में खेले जा रहे अंडर-19 अंतर जोनल ट्रायल मैच में आज पटना में खेले गए मुकाबला में सीमांचल ने सेंट्रल जोन को 128 रनों से और सोनपुर में मगध जोन ने अंगिका जोन को 5 विकेट से पराजित किया।

जिसकी विस्तृत जानकारी देते हुए बीसीए मीडिया कमेटी के संयोजक कृष्णा पटेल ने बताया कि मैच स्थल पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में आज सीमांचल और सेंट्रल जोन के बीच मुकाबला खेला गया।

जिसमें सीमांचल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रमण निग्रोध के 152 गेंदों पर 111 रन और अभिषेक बाबू के 110 गेंदों पर 111 रन की शतकीय प्रहार के सहारे निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 295 रनों का स्कोर खड़ा किया और सेंट्रल जोन के सामने जीत के लिए 296 रनों का लक्ष्य रखा। सेंट्रल जोन की ओर से गेंदबाजी कर रहे नवनीत कुमार ने 57 रन देकर सर्वाधिक 2 विकेट झटके। जबकि आकिब खान, पुरुष्कर झा, और सुमित कुमार को एक-एक सफलता हासिल हुई।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट्रल जोन की पूरी टीम 35 ओवरों में सीमांचल जोन के गेंदबाज राहुल कुमार सिंह ने 3 विकेट, अभिषेक बाबू ने दो विकेट और निशल, आकाश, शहजाद, उत्तम ने एक एक विकेट झटक ते हुए 167 रन पर धराशाई कर इस मैच को सीमांचल ने 128 रनों की भारी अंतर से जीत दर्ज कर अपने नाम कर लिया।

सेंट्रल जोन की ओर से बल्लेबाज अनिकेत ने सर्वाधिक 75 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। जबकि गुलशन ने 21 और विश्व प्रिया ने 25 रनों का योगदान दिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले हरफनमौला खिलाड़ी अभिषेक बाबू को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।

मैच स्थल सोनपुर पर आज अंगिका और मगध जोन के बीच मुकाबला खेला गया। जिसमें अंगिका जोन के बल्लेबाजों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए  मगध जोन के गेंदबाज मोहम्मद अदीब की जाल में फंसते नजर आए और आदिब ने 29 रन देकर चार विकेट झटकते हुए 36. 1 ओवरों में पूरी टीम को 157 रनों पर ढेर कर दिया। गेंदबाज आदित्य राज और निशल सिंह को दो- दो सफलता और आर्यन को एक सफलता हासिल हुई।

अंगिका के बल्लेबाज समर्जीन आदित्य ने सर्वाधिक 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। जबकि मनोज मेहता ने 24 रन और विशाल सिंह ने 16 रनों का योगदान दिया।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मगध जोन के बल्लेबाज नमन गौरव ने 82 रन की अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम को 31.3 ओवरों में 5 विकेट पर 158 रन बनाकर विजयी लक्ष्य को हासिल करने में अहम भूमिका निभाई । जबकि बल्लेबाज आर्य ने 30 रनों  की उपयोगी पारी खेली।

अंगिका की ओर से गेंदबाज प्रिंस कुमार सिंह ने 35 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट झटके। जबकि विशाल और धनंजय को एक-एक सफलता हासिल हुई। बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले मगध जोन के गेंदबाज मोहम्मद आदिब को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।

Read More

बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी अभिषेक मेमोरियल अंडर-16 स्कूली क्रिकेट के क्वार्टरफाइनल में

पटना, 9 नवंबर। बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने अभिषेक मेमोरियल अंडर-16 स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। प्री क्वार्टरफाइनल में बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी को 3 विकेट से हराया।

सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 19.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 134 रन बनाये। जवाब में बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने 16.1 ओवर में 7 विकेट पर 138 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के यश राज को राइज कोचिंग आईआईटी द्वारा प्रायोजित प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार कोच रेहान दास ने प्रदान किया।

संक्षिप्त स्कोर
सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी : 19.3 ओवर में 134 रन पर ऑल आउट कुमार शुभम 44, विकास कुमार 24, विशाल कुमार 27, हिमांशु राज 16, अतिरिक्त 13, आदर्श राज 1/15,प्रीतम राज 1/42, राजा कुमार 1/26, मोहम्मद सालिक 3/21, यश राज 3/12, शाश्वत वत्स 1/15

बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी : 16.1 ओवर में 7 विकेट पर 138 रन, यश राज 26, अभिषेक राज 38, प्रीतम राज नाबाद 32, अतिरिक्त 26,विकास कुमार 1/22, कार्तिक पांडेय 3/28, नीरज कुमार 1/26, चहल ड्ब्ल्यू डीवी 2/32,

Read More

वाईसीसी और एसीसीए इलेवन अभिषेक मेमोरियल अंडर-16 क्रिकेट के क्वार्टरफाइनल में

पटना। अभिषेक मेमोरियल अंडर-16 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में 3 नवंबर, 2024 यानी रविवार को खेले गए मैचों में वाईसीसी और एससीए इलेवन ने जीत हासिल की। वाईसीसी ने जगुआर क्रिकेट एकेडमी को 6 रन और एससीए इलेवन ने जीसीए ब्लू को 8 विकेट से हराया। इस जीत के बाद दोनों टीमें क्वार्टरफाइनल में पहुंचीं।

पहला मैच
टॉस वाईसीसी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 167 रन बनाये। पीयूष ने 56 रन की पारी खेली। जगुआर क्रिकेट एकेडमी के आर्यन राज ने 18 रन देकर 4 विकेट चटकाये।

जवाब में जगुआर क्रिकेट एकेडमी की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 161 रन ही बना सकी। एके राय ने 44 रन की पारी खेली। वाईसीसी के केशव और पीयूष ने 2-2 विकेट चटकाये। विजेता टीम के पीयूष को राइज कोचिंग प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

दूसरा मैच
दूसरे मैच में एससीए इलेवन ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए जीसीए ब्लू की टीम 19.4 ओवर में नौ विकेट पर 152 रन बनाये। अगस्त्या ने 40 रन बनाये। एससीए इलेवन की ओर से सन्नी ने 3 विकेट चटकाये।

जवाब में एससीए इलेवन ने 11.2 ओवर में दो विकेट पर 157 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। केशव ने 63, प्रत्यूष विनायक ने 52 की पारी खेली। विजेता टीम के सन्नी कुमार को राइज कोचिंग प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार चंदन डेल्टिक मोटर्स के ऑनर चंदन और करण ने प्रदान किया।

संक्षिप्त स्कोर
पहला मैच
वाईसीसी : 20 ओवर में नौ विकेट पर 167 रन, पीयूष 56, अनमोल 23, सुशांत 12, हर्ष राज 20, अतिरिक्त 29,कृष कश्यप 1/16, आदित्य 1/25, दिलखुश यादव 1/32, प्रणय कुमार 1/24, आर्यन राज 4/18, पृथ्वी राज पांडेय 1/13

जगुआर क्रिकेट एकेडमी : 20 ओवर में 6 विकेट पर 161 रन, एके राय 44, सचिन कुमार 42, आशीष गुप्ता 35, सुजल राज नाबाद 22, पीयूष 2/21, संतोष 1/21, केशव 2/3

दूसरा मैच
जीएसए ब्लू : 19.4 ओवर में नौ विकेट पर 152 रन, अगस्त्या 40, सौरभ 20, कुमार रोहितास 14, अनीस कुमार 27, सैम शहबाज 19, अतिरिक्त : 25 कृष 1/44, सन्नी कुमार 3/9, कमल 1/34, प्रत्यूष विनायक 1/39, विराज 1/15, आदित्य राज 1/7

एससीए इलेवन : 11.2 ओवर में दो विकेट पर 157 रन, कृष 13, विराज 12, प्रत्यूष विनायक नाबाद 52, केशव नाबाद 63, तनवीर 1/25,सौरभ कुमार 1/22

Read More

गया जिला क्रिकेट संघ की एनुअल जनरल मीटिंग संपन्न

गया: गया जिला क्रिकेट संघ की वार्षिक आम बैठक का आयोजन होटल सम्राट में हुआ, जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष श्री पुलस्कार सिंह ने की। बैठक में गया जिला क्रिकेट लीग और अन्य क्रिकेट गतिविधियों पर चर्चा की गई।

बैठक में अंपायरिंग वर्कशॉप का आयोजन, चयन समिति का गठन, टर्फ विकेट का रखरखाव, और अंडर-16, अंडर-19 तथा सीनियर खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग मैचों की योजना बनाई गई। इसके साथ ही, सभी रजिस्टर्ड क्लबों को लड़कियों के क्रिकेट को बढ़ावा देने का आश्वासन दिया गया।

इस दौरान, दिसंबर महीने में “विष्णु सिंह मेमोरियल गया जिला क्रिकेट लीग” के शुभारंभ की भी घोषणा की गई।

बैठक में गया जिला क्रिकेट संघ के सचिव असद शाहीन, उपसचिव अशोक यादव, उपाध्यक्ष दिवेश आनंद, कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी तथा 20 रजिस्टर्ड क्लबों के पदाधिकारी मौजूद रहे। इन पदाधिकारियों में मंगल कुमार, राजेश कुमार एड, चंद्र प्रकाश, बबलू कुमार, सैयद शाहरुख जफर, आफताब आलम, शुभम कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, एब्यूजर पठान, अमन कुमार और उज्जवल कुमार शामिल थे।

Read More

पोस्टल रैपिड चेस टूर्नामेंट 9 नवम्बर से पटना में

अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में , डाक विभाग , पटना के सौजन्य से आगामी 9नवम्बर से 10 नवम्बर  तक बिहार डाकशतरंज अकादमी के द्वारा पटना के आर ब्लॉक स्थित भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहनमालवीय डाक सांस्कृतिक केंद्र में राज्य स्तरीय पोस्टल  रैपिड चेस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है I

इस दो दिवसीय रैपिडशतरंज प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को कुल ₹25000 /- की नगद इनामी राशि पुरस्कार स्वरुप प्रदान की जाएगी I रैपिड शतरंज प्रतियोगिता 15+ 10 के टाइम फॉर्मेट पर खेली जाएगी I आयोजकों द्वारा इस प्रतियोगिता में केवल मात्र 100 खिलाड़ियों को ही प्रवेश की अनुमति है I प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 7 नवंबर 2024 है I  

प्रतियोगिता में भाग लेने के  इच्छुक खिलाड़ी अधिक जानकारी हेतु प्रतियोगिता के निदेशक शशिनंद कुमार से उनके मोबाइल नंबर 8252653545 पर संपर्क कर सकते हैं I 

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.