बिहार:- राम लखन सिंह यादव कॉलेज बेतिया के प्रांगण में चल रहे पश्चिम चंपारण जिला क्रिकेट लीग में आज का मैच इलेवन स्टार लौरिया और एचएस क्लब के बीच खेला गया। जिसमे इलेवन स्टार लौरिया ने एच एस क्लब को 44 रनों से हराया।
जिसमें इलेवन स्टार लौरिया के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 222 रन बनाया। जिसमे संदीप कुमार ने 5 चौके और एक छक्के के मदद से 49 रन बनाए। अंकुर 54 बॉल में 52 रन और प्रवीन 53 बॉल में 58 रन बनाए। एच एस क्लब के ओर से गेंदबाज़ी करते हुए अशरफ ने 7 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट लिए। आशीष ने 2 विकेट और रोहित ने 2 विकेट लिए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरे एच एस क्लब ने 178 रन बनाए। जिसमे दिलशाद ने 59 बॉल में 51 रन बनाए और पवन ने 49 बॉल में 57 रन बनाए। इलेवन स्टार के ओर से बॉलिंग करते हुए विशाल श्रीवास्तव ने 7 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट लिए। अंकुर ने 2 और आशु ने 2 विकेट लिए। इस मैच का मैन ऑफ द मैच अंकुर को दिया गया।
आज के मैच में संघ के संरक्षक रामबालक प्रसाद यादव उपस्थित थे। इस मैच की जानकारी जिला क्रिकेट संघ के सचिव राजकुमार ने दी ।