लखीसराय:- लखीसराय के सूरजगढ़ा में चल रहे सूरजगढ़ा टी-20 टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में अमित बाबा के शानदार प्रदर्शन से वाईसीसी सूरजगढ़ा ने युथ क्रिकेट एकेडमी को 127 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वाईसीसी सूरजगढ़ा ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए। जिसमे सुदर्शन कुमार सिंह ने 76, अमित बाबा ने 53, और गोपाल कुमार ने 26 रन बनाए। युथ क्रिकेट एकेडमी के लिए गेंदबाज़ी करते हुए रणवीर रंजन ने 35 रन देकर 2, एहसान ने 13 रन देकर 1, ओम सागर ने 25 रन देकर 1, अभिषेक रंजन ने 35 रन देकर 1, अमरजीत ने 62 रन देकर 1 विकेट चटकाए।
जवाब में इस बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए युथ क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम केवल 92 रन ही बना सकी। जिसमे रणवीर रंजन ने 52 और जितेश ने 18 रन बनाए। उसके अलावा कोई और बल्लेबाज रन बनाने में कामयाब नही हो सका। वाईसीसी के लिए गेंदबाज़ी करते हुए धनंजय ने 11 रन देकर 3, अमित बाबा ने 1 रन देकर 2, सुदर्शन ने 23 रन देकर 1, रामनिश कांत ने 19 रन देकर 1, अवनीश ने 34 रन देकर 1 विकेट चटकाए और मुकाबले को जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अमित बाबा को हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।