Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

कुसुम राज मनीअम कप में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी सेमीफाइनल में

पटना:- मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी परिसर में गोलघर मीडिया वेंचर्स द्वारा आयोजित कुसुम राज मनीअम कप अंतर स्कूल अंडर -14 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे क्वार्टर फाइनल में आज सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार को 31 रन से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 

कुसुम राज मनीअम पब्लिक स्कूल मोरियावां (विक्रम) द्वारा प्रायोजित इस टूर्नामेंट में आज सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने पहल बैटिंग किया। पूरी टीम 24.2 ओवर में 140 रन फर आउट हो गई। मनजीत ने  सर्वाधिक  58 रन 7 चौका व दो छक्का के सहारे बनाए।

जवाब में क्रिकेट एकेडमी ऑफ की टीम 21 ओवर में 109 रन पर ढेर हो गई।इस तरह से यह मुकाबला सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने 31 रन से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। विजेता टीम के मनजीत को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार क्रिकेट कोच मुकेश कुमार ने दिया।

संक्षिप्त स्कोर

सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी 23.1 ओवर में 140  रन पर ऑल आउट- मनजीत 58, सुल्तान 13, नैतिक 11, अतिरिक्त 36,  चंदन 2/19,  आयूष 2/18, कृष 3/26, आदर्श 1/27, रन आउट 2

क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार 21 ओवर में 109 रन पर ऑल आउट- आदित्य प्रकाश -23 तन्मय 17, राहुल -15, अतिरिक्त 30, नैतिक 3/19, दीपक 3/27, फैजल 2/5, रोहित 1/12, कुमार शान 1/21,

Read More

सिम्फनी 2024-25: DPS पटना ईस्ट के वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने दिखाया प्रतिभा का जलवा

पटना: दिल्ली पब्लिक स्कूल, पटना ईस्ट में तीसरे वार्षिकोत्सव “सिम्फनी 2024-25 – जहाँ विश्व की समरसता है” का भव्य आयोजन 23 फरवरी 2025, रविवार को विद्यालय परिसर में संध्या 5:00 बजे से किया गया। इस समारोह में कक्षा तीसरी व चौथी के विद्यार्थियों ने अपने ज्ञान, शिक्षा, नृत्य, कला और विभिन्न प्रतिभाओं का अद्भुत प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आई.ए.एस. डॉ. विवेक कुमार सिंह की उपस्थिति से आयोजन की गरिमा और बढ़ गई। दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारंभ प्रो-वाइस चेयरमैन श्री अमित प्रकाश, प्रधानाचार्य डॉ. राकेश अल्फ्रेड, डेप्युटी हेड मो. अशफाक इक़बाल और प्राथमिक वर्ग की डायरेक्टर सुश्री गीता एस. ने किया।

कार्यक्रम के मुख्य आकर्षणों में रंगारंग नृत्य, संगीत, नाटक, योग, जिम्नास्टिक और वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुतिकरण शामिल रहा। इसके अलावा, छात्र-छात्राओं की वर्ष भर की उपलब्धियों को सम्मानित करते हुए पुरस्कार वितरण भी किया गया। समारोह का समापन सामूहिक राष्ट्रगान के साथ हुआ।

इस शानदार कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों ने विद्यार्थियों के प्रदर्शन की सराहना की। आयोजन के दौरान सर्वधर्म समभाव और “वसुधैव कुटुंबकम्” की भावना को साकार किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी बहुआयामी प्रतिभा से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

Read More

Virat Kohli ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने, तोड़ा क्रिकेट के भगवान का रिकॉर्ड

Virat Kohli completes 14,000 ODI Runs: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एक खास उपलब्धि दर्ज कर ली। चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ 15 रन बनाते ही कोहली ने वनडे क्रिकेट में 14,000 रन पूरे कर लिए। कोहली वनडे इतिहास में सबसे तेज़ 14000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं और इस तरह उन्होंने महान सचिन तेंदुलकर द्वारा बनाए गए पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को तेंदुलकर से आगे निकलने के लिए मैच शुरू होने से पहले 15 रन चाहिए थे और उन्होंने हारिस राउफ़ की गेंद पर चौका लगाकर यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने अपनी 287वीं पारी में यह कारनामा किया। 

Virat Kohli ने तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा

तेंदुलकर वनडे में 14 हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी थे और उन्होंने 350 पारियों (359 वनडे) में यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने 463 वनडे में 18,426 रन बनाकर संन्यास लिया – जो इस प्रारूप के इतिहास में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे अधिक रन है। श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगकारा ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज थे। उन्होंने 378 पारियों (402 वनडे) में यह उपलब्धि हासिल की। संगकारा ने 404 वनडे में 14,234 रन बनाकर संन्यास लिया।

कोहली ने 2008 में वनडे में पदार्पण किया और अब तक 299 वनडे खेल चुके हैं। 2023 वनडे विश्व कप में उन्होंने रिकॉर्ड 50वां शतक लगाकर तेंदुलकर के इस प्रारूप में सबसे अधिक शतकों के लंबे समय से चले आ रहे रिकॉर्ड को तोड़ दिया। वह 2023 के वनडे विश्व कप में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। कोहली ने वनडे वर्ल्ड कप के दौरान 765 रन बनाए, जो प्रतियोगिता के इतिहास के किसी भी संस्करण में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज़्यादा रन हैं।

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

S. no Player Matches Innings Runs Average
463 452 18426 44.83
404 380 14234 41.98
299* 287 14000 57.8
375 365 13704 42.03
445 433 13430 32.36
448 418 12650 33.37
378 350 11739 39.52
328 314 11579 44.36
311 300 11363 41.02
270 262 11049 48.88
Read More

स्कूल क्रिकेट एकेडमी ने जीता क्रिक क्रैश क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब

पटना, 23 फरवरी। स्कूल क्रिकेट एकेडमी ने क्रिश क्रैश स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल में स्कूल क्रिकेट एकेडमी ने क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार को 14 रन से हराया।

न्यारा सेवा संस्थान के तत्वावधान में स्थानीय खेमनीचक स्थित कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड में रविवार को संपन्न इस टूर्नामेंट के फाइनल में टॉस स्कूल क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में 8 विकेट पर 171 रन बनाये। सौरभ कुमार ने 58 रन की पारी खेली। गौरव राज ने 36,पवन यादव ने 22, अनुराग आशु ने नाबाद 18 रन बनाये।

जवाब में क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार की टीम एस सम्राट के 59 रन के बाद भी 25 ओवर में नौ विकेट पर 157 रन की बना सकी। अनित किशोर ने 25 रन बनाये। विजेता टीम के सौरभ कुमार (58 रन और 1 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। खिलाड़ियों को जदयू तकनीकी प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश के उपाध्यक्ष इंजीनियर अशोक कुमार ने पुरस्कृत किया। सबों का स्वागत व धन्यवाद व्यक्त न्यारा सेवा संस्थान के अध्यक्ष अर्जुन राय ने किया।

टूर्नामेंट के मैन ऑफ द टूर्नामेंट ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी के आयुष, बेस्ट बैट्समैन सीएबी के शिवम सम्राट, बेस्ट बॉलर सीएबी के रिशित रत्न और बेस्ट विकेटकीपर सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी के प्रत्यूष सुंदरम रहे।

संक्षिप्त स्कोर
स्कूल क्रिकेट एकेडमी : 25 ओवर में 8 विकेट पर 171 रन, सौरभ कुमार 58, गौरव राज 36,पवन यादव 22, अनुराग आशु नाबाद 18, अतिरिक्त 12, कुणाल गिरि 3/35, अमन शर्मा 2/18, निकेश 1/44

क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार : 25 ओवर में नौ विकेट पर 157 रन, एस सम्राट 59, अनित किशोर 25,मोहम्मद कैफ 10, रमन 11, अतिरिक्त 15, सौरभ कुमार 1/31, मोहम्मद अफसर आलम 2/26,रौनक कुमार 2/23

Read More

क्रिक क्रैश स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट: सरदार पटेल और स्कूल क्रिकेट अकादमी की शानदार जीत

पटना, 22 फरवरी 2025: क्रिक क्रैश स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को खेले गए दो रोमांचक मुकाबलों में सरदार पटेल क्रिकेट अकादमी और स्कूल क्रिकेट अकादमी ने शानदार जीत दर्ज की। सरदार पटेल ने वीर कुंवर सिंह अकादमी को 10 विकेट से हराया, जबकि स्कूल क्रिकेट अकादमी ने करुणा क्रिकेट अकादमी पर 113 रनों की बड़ी जीत दर्ज की।

पहला मैच: सरदार पटेल क्रिकेट अकादमी बनाम वीर कुंवर सिंह अकादमी

पहले मैच में वीर कुंवर सिंह क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन उनकी शुरुआत बेहद खराब रही। पूरी टीम 20.4 ओवर में मात्र 81 रन पर सिमट गई। टीम के लिए अंश ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए।

सरदार पटेल क्रिकेट अकादमी की गेंदबाजी शानदार रही, खासकर आर्यन राज ने घातक प्रदर्शन करते हुए 5 ओवर में मात्र 9 रन देकर 5 विकेट झटके।

जवाब में सरदार पटेल क्रिकेट अकादमी के बल्लेबाजों ने लक्ष्य को महज 8.4 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया। आदर्श राज ने 42* और शान गोस्वामी ने 26* रन बनाकर टीम को 10 विकेट से शानदार जीत दिलाई। वीर कुंवर सिंह की गेंदबाजी कमजोर रही और वह कोई भी विकेट हासिल नहीं कर सके। बेहतरीन गेंदबाजी के लिए आर्यन राज को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।

दूसरा मैच: स्कूल क्रिकेट अकादमी बनाम करुणा क्रिकेट अकादमी

दूसरे मुकाबले में करुणा क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन स्कूल क्रिकेट अकादमी के बल्लेबाजों ने इसे गलत साबित कर दिया। स्कूल क्रिकेट अकादमी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 240 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

टीम के लिए भानु ने नाबाद 106 रनों की धमाकेदार पारी खेली, वहीं रौनक कुमार 71* और तेजस्वी चौहान ने 54 रन बनाए। करुणा क्रिकेट अकादमी के गेंदबाज आदित्य राज ही एकमात्र विकेट हासिल कर सके।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी करुणा क्रिकेट अकादमी की टीम 19 ओवर में 127 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और स्कूल क्रिकेट अकादमी ने 113 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। करुणा की ओर से प्रियांशु ने 43 और युवराज ने 38 रन बनाए, लेकिन टीम के बाकी बल्लेबाज असफल रहे। स्कूल क्रिकेट अकादमी के मोहम्मद अशरफ ने 4 विकेट और रौनक कुमार ने 2 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए रौनक कुमार को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.