बेतिया:- राम लखन सिंह यादव कॉलेज बेतिया में चल रहे पश्चिमी चंपारण जिला क्रिकेट लीग में आज का मैच अभिमन्यु क्रिकेट क्लब बेतिया और एलिट क्रिकेट क्लब के बीच में खेला गया। अभिमन्यु क्रिकेट क्लब ने एलिट क्रिकेट क्लब को 105 रनों से पराजित किया।
जिसमें एलिट क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और अभिमन्यु क्रिकेट क्लब को बैटिंग करने का आमंत्रण दिया। अभिमन्यु क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रन बनाया। जिसमें बल्लेबाज आर्यन राज 35 गेंद में 35 रन, सिद्धांत श्रीवास्तव 48 गेंद में 26 रन, अक्षय कुमार 58 गेंद में 48 रन, और मोहन कुमार 29 गेंद में 24 रन बनाया। एलिट क्रिकेट क्लब की ओर से बॉलिंग करते हुए कुंदन कुमार ने 7 ओवर में 31 रन देकर 4 विकेट लिया और साथी गेंदबाज शोएब अख्तर और सौरव कुमार ने दो-दो विकेट लिया।
178 रन की पीछा करने उतरी एलिट क्लब के बल्लेबाज सौरभ कुमार 62 गेंद खेलकर 32 रन बनाया। बाकी के बल्लेबाज ने दोहाई अंक का आंकड़ा पार नहीं कर सका।अभिमन्यु कुमार चौरसिया और लोकेश कुमार के घातक गेंदबाजी के सामने एलिट क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज धराशाई हो गए। अभिमन्यु कुमार चौरसिया 7 ओवर में 12 रन देकर 4 विकेट लिया और साथी गेंदबाज लोकेश कुमार ने 6 ओवर 4 गेंद डालकर 20 रन देकर 3 विकेट लिया। एलिट क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 72 सिमट गई इसी के साथ अभिमन्यु क्रिकेट क्लब ने एलिट क्रिकेट क्लब को 105 रन से पराजित करके जिला क्रिकेट लीग में लगातार चौथी जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच कप्तान अभिमन्यु कुमार चौरसिया रहे जिन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिया ।





फाइनल मुकाबले के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय तिवारी, हरिशंकर रवि (एनएसडी स्नातक एवं नेशनल अवार्डी), छोटे लाल सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता), विनोद कुमार सिंह (समाजसेवी), सुनील कुमार (समाजसेवी) और राकेश कुमार चंद्रवंशी (समाजसेवी) खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु ने निभाई। अंपायर राजेश रंजन और बैजनाथ प्रसाद थे। सबों का स्वागत और धन्यवाद व्यक्त आयोजक संस्था के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने किया।


