पटना:- राजधानी पटना के बेउर स्तिथ एक छोटे से गांव चिलबिल्ली (निसरपुर) के रहने वाले धर्मेंद्र कुमार का चयन आगामी 8 अप्रैल से दुबई में होने वाले दिव्यांग प्रीमियर लीग के लिए चयन किया गया।
एक पैर से बल्लेबाजी करने वाले धर्मेंद्र कुमार का चयन दिव्यांग प्रीमियर लीग में किया गया। उन्होंने एक पैर से ही क्रिकेट की शुरुआत की। 11 वर्ष की आयु में एक दुर्घटना के कारण उन्हें एक पैर गंवाना पड़ा। लेकिन उनके हौसले में कोई कमी नही आई। पैर गंवाने के बाद उन्होंने खेलना जारी रखा और बिहार के दिव्यांगजन क्रिकेट टीम में शामिल हुए।
इसके बाद उनका चयन भारतीय दिव्यांग क्रिकेट में हुआ। अब इनका चयन आईपीएल के तर्ज पर होने वाले दिव्यांग प्रीमियर लीग में हुआ। इस टूर्नामेंट में धर्मेंद्र गुजरात हिटर्स के लिए खेलेंगे।
दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया द्वारा 8 अप्रैल से 15 अप्रैल तक शारजाह के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम मे शारीरिक रूप से दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों का दिव्यांग प्रीमीयर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें भारत के विभिन्न राज्यों से 90 चुने हुए खिलाड़ियों को छह टीमों चेन्नई सुपर स्टार दिल्ली चेलैंजर कोलकाता नाइट फाइटर्स मुंबई आइडियल गुजरात हिटर्स और राजस्थान रजवाड़ा मैं रखा गया है। आईपीएल की तर्ज पर होने वाले इस आयोजन में छह टीमों में 90 खिलाड़ी भाग लेंगे।
इस टूर्नामेंट मे राउंड रोबिन लीग आधार पर सभी टीमें एक दूसरे के साथ मैच खेलेंगी। आयोजन सचिव हारून रशीद ने बताया 8 अप्रैल को उद्घाटन वाले दिन एक मैच खेला जाएगा। जबकि 10 से 13 अप्रैल तक रोजाना तीन मैच खेले जाएंगे। 14 अप्रैल को दो मैच खेले जाएंगे तथा 15 अप्रैल को फाइनल मैच खेला जाएगा।
अगले आयोजन हेतु खिलाड़ियों की बोली भी लगाई जाएगी। जिसमे मिनिमम बोली पचास हजार से शुरू होगी।डीपीएल के कोऑर्डिनेटर रमेश कानन का कहना है कि दिव्यांग खिलाड़ियों को खेलने का इस प्रकार से पैसा मिलेगा तो इससे दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों का हौसला और भी बुलंद होगा।
दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया के मुख्य संरक्षक अतुल जैन और दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया के महासचिव हारून रशीद ने धर्मेंद्र के चयन पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।