वैशाली:- वैशाली जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सोनपुर के रमना मैदान में चल रहे बंटी भाई राठौर ग्रुप वैशाली जिला ए डिवीजन क्रिकेट लीग के आज का मैच डीएनएस क्रिकेट क्लब और यूथ क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी डीएनएस क्लब के सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ने 58 रन बनाकर शानदार शुरुआत दी। उसके बाद मध्यक्रम के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। निचले क्रम के बल्लेबाजों में सोनू ने 27 और रौशन ने 43 रनों के योगदान दिया और निर्धारित 35 ओवर में 9 विकेट खोकर 229 रन का स्कोर खड़ा किया। यूथ क्लब के तरफ से विकास ने 3, अमित ने 3, परदूम ने 1, अभिषेक ने 1, और सचिन 1 विकेट लिए।
लक्ष्य के पीछा करने उतरी यूथ क्लब को शुरुआती झटके जल्दी लग गए। उसके बाद हर्ष ने 31 और पंकज 32 रनों की पारी खेलकर टीम को संभाला । दोनों बल्लेबाज को आउट होने के बाद निखिल ने 38, अमित ने 40 और विकाश ने नाबाद 17 रन बनाकर मुकाबले को बराबरी पर ले आया। युथ क्रिकेट क्लब ने 9 विकेट खोकर 229 रन बनाए और मुकाबले को टाइ करवाया। डीएनएस क्लब के तरफ से नीतीश ने 3, राजीव ने 2, सिद्धार्थ ने 2 ,रौशन ने 1, और भागीरथ ने 1 विकेट लिए। यूथ क्रिकेट क्लब के अमित को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया ।