वैशाली जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित हो रहे राज्यस्तरीय 18 वीं अभियंता अजीत कुमार आजाद मेमोरियल टी- 20 क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार से दूसरे चरण का मैच प्रारंभ हुआ।
दूसरे चरण के मैच का शुभारंभ ईसीआरकेयू के मुख्यालय शाखा मंत्री यह वैशाली जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष राकेश प्रकाश सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर वैशाली जिला फुटबॉल संघ के सचिव रवीन्द्र प्रसाद सिंह, शिक्षाविद् डॉ. दामोदर प्रसाद सिंह, वैशाली जिला क्रिकेट संघ के सचिव परमेंद्र कुमार सिंह, मिथिलेश प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे।
दूसरे चरण का पहला हाजीपुर हैमर्स एवं लालगंज लायंस तथा दूसरा मैच् बिदुपुर वीर एवं वैशाली ब्लास्टर के बीच खेला गया। पहले मैच में हाजीपुर हैमर्स एवं दूसरे मैच में बिदुपुर वीर विजेता बनने का गौरव हासिल किया।
पहले मैच में हाजीपुर हैमर्स ने लालगंज लायंस को किया पराजित
वैशाली के डॉ. जेपी सिन्हा स्टेडियम में आयोजित हो रहे टी- 20 क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच हाजीपुर हैमर्स एवं लालगंज लायंस के बीच खेला गया। मैच का टाॅस लालगंज लायंस के कप्तान ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लालगंज लायंस के खिलाड़ियों ने सभी विकेटों के नुकसान पर 119 रनों का स्कोर खड़ा किया। अपने टीम के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए सुनील कुमार ने सर्वाधिक 34 रन, आदित्य कुमार ने 19 रन, अभिनंदन कुमार ने 18 रन, अंकित कुमार 17 रन एवं लक्की कुमार ने 16 रन बनाए। बाकी के बल्लेबाज कुछ खास नही कर सके। हाजीपुर हैमर्स टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रियांशु कुमार ने 3 विकेट तथा अमरेन्द्र कुमार एवं अमन कुमार ने 1-1 विकेट लिए।
120 रनों के विजय लक्ष्य को प्राप्त करने उतरी हाजीपुर हैमर्स की टीम ने मात्र 1 विकेट के नुकसान पर विजय लक्ष्य को प्राप्त कर लिया और यह मैच 9 विकेट से जीत लिया। अपने टीम के लिए अमन कुमार ने अर्द्ध शतकीय पारी खेलते हुए नाबाद 74 रन, प्रियांशु वर्मा ने नाबाद 22 रन तथा आदर्श कुमार ने 13 रनों का योगदान किया। लालगंज लायंस की ओर से गेंदबाजी करते हुए सुनील कुमार ने 1 विकेट लिया।
दूसरे मैच में वैशाली ब्लास्टर को बिदुपुर वीर ने किया पराजित
वही दूसरा मैच बिदुपुर वीर एवं वैशाली ब्लास्टर के बीच खेला गया जिसमें बिदुपुर की टीम ने वैशाली ब्लास्टर को 5 विकेट से पराजित कर दिया। मैच का टॉस वैशाली ब्लास्टर के कप्तान ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वैशाली ब्लास्टर के खिलाड़ियों ने सभी विकेटों के नुकसान पर 117 रनों का स्कोर खड़ा किया। अपने टीम के लिए नटवर सिंह ने सर्वाधिक 25 रन, ललन कुमार ने 19 रन तथा निखिल कुमार ने 15 रनों का योगदान किया। 118 रनों के विजय लक्ष्य को प्राप्त करने उतरी बिदुपुर वीर की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर विजय लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। अपने टीम के लिए सूरज कुमार ने 28 रन, अभिषेक कुमार ने 18 रनों का योगदान किया। रविवार को अभिमन्यु वारियर्स एवं भगवानपुर बुल्स तथा साई सिक्सर एवं कौटिल्य किंग्स के बीच खेला जाएगा।