करोना संक्रमण काल मे बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ ने अपने सभी मान्यता प्राप्त जिला संघों को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों का पूर्णतः पालन करने का आदेश जारी किया है। राज्य के बॉल बैडमिंटन खिलाड़ी इस महामारी से दूसरे जरूरतमंद लोगों को बचाने में भरपूर मदद करें और अपने को भी सुरक्षित रखें।
कोविड -19 से बचाव के साथ साथ रोजेदारों को समस्तीपुर जिला बॉल बैडमिंटन संघ द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रसंशा करते हुए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि रमजान के पाक साफ महीने में जरूरतमंद रोजेदारों को साड़ी, लुंगी, बच्चों के लिए शूट, चना, चुरा व खजूर सहित अन्य प्रकार के सामग्रियों का वितरण किया जा रहा है जो प्रसंशनीय कार्य है। इस तरह के कार्य सभी जिला बॉल बैडमिंटन संघ को करने की अपील किया।
समस्तीपुर जिला बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष शाद अहमद के अनुसार करोना संक्रमण से बचाव व जरूरतमंद रोजेदारों के बीच आवश्यक सामग्रियों का वितरण अनवरत जारी रहेगा। हम सभी लोगों से अपील करते हैं कि इस तरह के कार्यों में मदद करें। सामाजिक दो गज की दूरी बनाकर रखें,मास्क जरूर पहने व सेनेटाइजर का प्रयोग निरंतर करते रहें। इस तरह के कार्यों को करने हेतु दूसरे को भी प्रेरित करें।
विरौली, समस्तीपुर में समस्तीपुर जिला बॉल बैडमिंटन संघ की विशेष कार्यकारिणी व आम सभा की बैठक आयोजित की गई। जिसमें निर्णय लिया गया कि करोना संक्रमण का असर खत्म होने व राज्य सरकार के दिशा निर्देश के उपरांत जिला संघ द्वारा राज्यस्तरीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( बालक व बालिका ) का आयोजन समस्तीपुर में किया जायेगा।
इससे पूर्व जिलास्तरीय अन्तर संस्थान व क्लबों के बीच प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। इस मौके पर जिला सचिव उमेश कुमार, उपाध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता, संयुक्त सचिव राजीव कुमार पंकज,कार्यकारिणी सदस्य नीतीश कुमार सिन्हा, सद्दाम हुसैन, विकास कुशवाहा, संजीत पाण्डे, अमित कुमार, पप्पू पासवान, राजू कुमार मौजूद थे।





लक्ष्य का पीछा करते हुए बी.आई.ओ.सी की टीम ने कप्तान और विकेटकीपर प्रियांशु कुमार की उम्दा बल्लेबाजी के दम पर 18.2 ओवर में छह विकेट खोकर 90 रन बनाकर जीत दर्ज की। प्रियांशु ने 44 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 43 रन की कप्तानी पारी खेली। टीम के लिए अतिरिक्त रनों से 21 रन मिले, जबकि हिमांशु ने 33 गेंदों पर नाबाद 12 रन बनाए। लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट की ओर से आशीष कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2.2 ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट झटके। विनय कुमार और कनहा ने एक-एक विकेट लिया। विजेता टीम के कुंदन को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।


