आईपीएल 2021 के 23वें मैच में आज चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना दिल्ली में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ है। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 171/3 का स्कोर बनाया। मनीष पांडे और डेविड वॉर्नर ने अर्धशतकीय पारियां खेली।
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और टीम में विराट सिंह एवं अभिषेक शर्मा की जगह मनीष पांडे और संदीप शर्मा की वापसी हुई। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम में ड्वेन ब्रावो और इमरान ताहिर की जगह मोईन अली और लुंगी एनगीडी को शामिल किया गया।
सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत कुछ ख़ास नहीं रही और जॉनी बेयरस्टो सिर्फ 7 रन बनाकर तीसरे ही ओवर में 22 के स्कोर पर आउट हो गए। हालाँकि इसके बाद टीम में लौटे मनीष पांडे ने डेविड वॉर्नर के साथ दूसरे विकेट के लिए 106 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई। पावरप्ले के 6 ओवर के बाद स्कोर 39/1 था और दोनों ने 14वें ओवर में टीम को 100 के पार पहुंचाया। मनीष पांडे ने 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, वहीं डेविड वॉर्नर ने 50 गेंदों में धीमा अर्धशतक लगाया।
वॉर्नर ने 55 गेंदों में 57 रन बनाये और इस दौरान 10000 टी20 रन भी पूरे किये। उन्हें 18वें ओवर में लुंगी एनगीडी ने 128 के स्कोर पर आउट किया और उसी ओवर में 134 के स्कोर पर मनीष पांडे भी 46 गेंदों में 61 रन बनाकर आउट हो गए। केन विलियमसन ने 10 गेंदों में 26 रनों की धुआंधार नाबाद पारी खेली और केदार जाधव के साथ मिलकर टीम को 170 के पार पहुंचाया। केदार जाधव 4 गेंदों में 12 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों के बीच सिर्फ 13 गेंदों में 37 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी हुई।
लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स ने 19वें ओवर में मुकाबले को 7 विकेटों से जीत लिया। चेन्नई के लिए डु प्लेसिस और ऋतुराज गायकवाड़ ने पहले विकेट के लिए 129 रन जोड़े। जिसमे ऋतुराज गायकवाड़ ने 75 और डु प्लेसिस ने 56 रन बनाए। उसके बाद मोइन अली ने 15, सुरेश रैना ने 17 और रविंद्र जडेजा ने 7 रन बनाकर मुकाबले को आसानी से जीत लिया और शीर्ष स्थान को काबिज किया। हैदराबाद के लिए राशिद खान को तीनों सफलता मिली।





लक्ष्य का पीछा करते हुए बी.आई.ओ.सी की टीम ने कप्तान और विकेटकीपर प्रियांशु कुमार की उम्दा बल्लेबाजी के दम पर 18.2 ओवर में छह विकेट खोकर 90 रन बनाकर जीत दर्ज की। प्रियांशु ने 44 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 43 रन की कप्तानी पारी खेली। टीम के लिए अतिरिक्त रनों से 21 रन मिले, जबकि हिमांशु ने 33 गेंदों पर नाबाद 12 रन बनाए। लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट की ओर से आशीष कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2.2 ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट झटके। विनय कुमार और कनहा ने एक-एक विकेट लिया। विजेता टीम के कुंदन को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।


