पटना। आज दिनांक 9 मई 2021 को बिहार क्रिकेट संघ के मीडिया कमेटी के संयोजक कृष्णा पटेल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अपने बयान में कहा है कि खेल में खिलाड़ियों के नाम का गलत इस्तेमाल कर उनके भावनाओं के साथ खेल खेलने वाले सावधान हो जाएं।
कृष्णा पटेल ने कहा है कि आजकल कुछ लोग सोशल मीडिया के माध्यम से बिहार क्रिकेट संघ और बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी व कार्यकारी सचिव कुमार अरविंद जी सहित संघ के सभी सदस्यों की छवि को धूमिल करने के लिए अपनी सारी हदें पार कर चुके हैं। “मुंह में राम, बगल में छुरी” के तर्ज पर कार्य करने में ख्याति प्राप्त करने वाले अब अपनी निचता का एक मिसाल पेश करते हुए बिहार का प्रतिनिधित्व करने वाले व बीसीएल में टीम का हिस्सा रहने वाले कुछ क्रिकेटरों से फोनी वार्ता कर उनको मैच का फीस दिलाने का झांसा देकर दिग्भ्रमित करने का प्रयास किया।
लेकिन खिलाड़ियों ने जो कुछ कहा उसको तोड़ -मरोड़ कर अपना शब्द देते हुए मीडिया के सामने परोसने का काम किया है जिसकी ख्याति इनको प्राप्त है।
क्योंकि जिन- जिन खिलाड़ियों के नाम का जिक्र किया गया है वे सभी खिलाड़ी साजिशकर्ता का पर्दाफाश करते हुए बिहार क्रिकेट संघ को अपना लिखित बयान देते हुए कहा है कि जो भी बातें सोशल मीडिया पर चलाया जा रहा है वह पूरी तरह से बेबुनियाद है।
मैंने ऐसी कोई बात नहीं की जिसका जिक्र किया जा रहा है। हम सभी खिलाड़ी बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी , कार्यकारी सचिव कुमार अरविंद सहित संघ के सभी सदस्यों में अपनी पूरी आस्था और विश्वास रखते हैं और इन सबों का आभारी हूं।
संयोजक कृष्णा पटेल ने कहा है कि मैं बिहार के तमाम क्रिकेटरों को आगाह कर देना चाहता हूं कि आप सब ऐसे साजिशकर्ताओं का शिकार ना बने, सावधान रहें और अपनी दूरी बनाए रखें। क्योंकि ऐसे चरित्र के लोग क्रिकेट जगत में किसी कोरोनावायरस से कम नहीं है।
मैं आपको बता देना चाहता हूं कि कल के हीं अखबार में प्रकाशित खबर है कि बीसीसीआई ने अभी तक खिलाड़ियों का मैच फीस का भुगतान नहीं किया है और जब मैस फीस बीसीसीआई भुगतान करेगी तो खिलाड़ियों के अकाउंट में सीधा चला जाएगा ।
ऐसे मामले में खिलाड़ियों को दिग्भ्रमित होने की आवश्यकता नहीं है और साजिशकर्ता को इतना हितैषी बनने की आवश्यकता नहीं है।
इसके लिए बीसीए के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी, कार्यकारी सचिव कुमार अरविंद सहित सभी पदाधिकारीगण सक्षम हैं।
वहीं साजिशकर्ता के ऊपर हमला करते हुए कृष्णा पटेल ने कहा है कि बिहार के उदयीमान क्रिकेटरों के भविष्य के साथ खेलना बंद करें और सीधे-साधे खिलाड़ियों को दिग्भ्रमित कर उनका नाम ना घसीटें। अगर इतना ही शौक है तो अपने बेटे का नाम का जिक्र क्यों नहीं किया ।
अब बिहार खेल जगत का हर आदमी आपके चरित्र से पूरी तरह वाकिफ हो चुका है। यहां तक की कुछ खिलाड़ी भी आप पर भद्दी-भद्दी टिप्पणियां करने लगे हैं जिसकी जानकारी बिहार के पूरे खेल जगत को मालूम है।
कहीं ऐसा ना हो कि आने वाले दिनों में बिहार के खिलाड़ी जिनके नामों का इस्तेमाल आप राजनीति साधने के लिए कर रहे हैं आपको खेल मैदान में प्रवेश करने पर भी अंकुश ना लगा दे।
इसलिए मेरा आग्रह है की जब बीसीसीआई ने बिहार क्रिकेट संघ को बिहार में क्रिकेट संचालित करने के लिए अधिकृत किया है तो बिहार क्रिकेट संघ बखूबी अपना कार्य कर रही है । इसमें बाधा उत्पन्न ना करें साथ ही साथ खिलाड़ियों को दिग्भ्रमित कर इस प्रकार के मामले में ना घसीटें और उनके भविष्य के साथ ना खेलें।