भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एक इंटरव्यू के दौरान भारतीय टीम के आगामी दौरों को लेकर खुलासा किया है। सौरव गांगुली ने कहा कि आईसीसी वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के बाद भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर जाएगी, जहाँ वो 3 एकदिवसीय और 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलेगी।
आईसीसी वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल और इंग्लैंड दौरे के बीच 40-45 दिनों तक कोई मैच नहीं होने वाला था। इसपर गांगुली से आईपीएल करवाने को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि नहीं, यह मुमकिन नहीं है क्योंकि इस दौरान भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर जाएगी।
सौरव गांगुली ने एक स्पोर्ट्स वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में भारत-श्रीलंका सीरीज को लेकर कहा कि हम आईपीएल का आयोजन जुलाई में नहीं करवा सकते, क्योंकि उस दौरान भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन एकदिवसीय व पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल सकती है।
विराट और रोहित के बिना भारतीय टीम श्रीलंका के दौरा कर सकती है। श्रीलंका के दौरा के लिए युवा खिलाड़ियों को पूरी मौका मिलने की संभावना है।