Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

कोरोना संक्रमण से उबरे साहा, इंग्लैंड दौरे के लिये उपलब्ध

विकेटकीपर बल्लेबाज रिधिमान साहा कोरोना वायरस संक्रमण से उबर चुके हैं और अगले महीने भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे के लिये उपलब्ध रहेंगे ।

साहा दिल्ली के एक होटल में पंद्रह दिन पृथकवास में रहने के बाद कोलकाता पहुंच गए । उन्हें फिट रहने की शर्त पर इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली टीम में रखा गया है । 

36 वर्ष के साहा इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए कोरोना संक्रमण का शिकार हो गए थे । साहा के करीबी सूत्र ने बताया ,‘‘ रिधिमान कल घर लौट आये ।वह दो सप्ताह दिल्ली के एक होटल में पृथकवास पर थे ।’’ 

साहा को मुंबई में रवानगी से पहले बायो बबल में जाने के लिये आरटी पीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट की जरूरत थी। भारतीय टीम साउथम्पटन में 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल खेलेगी। इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला अगस्त में होगी ।

Read More

आयुष आनंद के शतक से लखीसराय ने पटना को हराया

लखीसराय में आयोजित चिंतादेवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के एक रोमांचक मुकाबले में लखीसराय ने पटना की टीम को 8 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस मुकाबले में आयुष आनंद का शतक जीत का मुख्य आधार रहा।

पहले बल्लेबाजी करते हुए पटना की टीम ने 35 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए। पारी की शुरुआत मोनू और अनुपम ने की और पहले विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी की। अनुपम ने 36 रन बनाए, जबकि मोनू ने संघर्षपूर्ण 59 रन की पारी खेली। लखीसराय की ओर से आकाश और संभव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन-तीन विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए लखीसराय की पारी की शुरुआत आयुष आनंद और सनी ने की। दोनों ने संयमित बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबूत शुरुआत दी। सनी ने 32 रन बनाए, जबकि आयुष आनंद ने करन के साथ मिलकर पारी को संभाला। करन ने 56 रन बनाए, जिसमें 8 चौके शामिल थे।

आयुष आनंद ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत के करीब पहुंचाया। उन्होंने 97 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 103 रन की नायाब पारी खेली। इस दौरान उन्होंने शतक पूरा किया और लखीसराय को 34.5 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 221 रन तक पहुंचाया।

लखीसराय की इस जीत ने टीम के सभी खिलाड़ियों और प्रशंसकों को उत्साह से भर दिया। आयुष आनंद को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया। उनकी बल्लेबाजी ने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

Read More

Kenyan Cricketer Pushkar Sharma Talks Challenges and Gratitude on EastFM

Kenyan cricketer Pushkar Sharma recently appeared on EastFM for an engaging interview hosted by Vishal Sharma, where he shared his remarkable journey and the lessons he has learned along the way. Throughout the conversation, Pushkar reflected on the challenges he’s faced in his career and offered an inspiring message of perseverance and faith.

“Bad people will come and go,” Pushkar remarked during the interview. “But when you face challenges, you’ll always find that God sends you many options—good people, great opportunities, and supportive sponsors.” His words resonated deeply, reflecting his belief that even in the toughest times, the right people and opportunities will present themselves.

Pushkar’s story was one of resilience, emphasizing that no matter the obstacles, with determination and the right support, success is within reach. He also expressed heartfelt gratitude to IndiaFirst Life Insurance for their ongoing sponsorship, which has been crucial in supporting his cricketing career.

Pushkar didn’t forget to thank Mansukh Hirani for his vital role in his journey, especially during his time in Kenya. “I’m truly grateful to Mansukh for his help and support,” Pushkar said. “He’s been there for me when I needed guidance, and I can’t thank him enough.”

The interview, hosted by Vishal Sharma, was a memorable experience for both the guest and the audience. Vishal, known for his warm and engaging style, shared his appreciation for Pushkar’s visit, saying, “Pushkar, you’ve made my evening by being here. It’s an honor to have you share your story with us.” His thoughtful questions and Pushkar’s candid responses made for an inspiring conversation that resonated deeply with fans.

The discussion left a lasting impression on listeners, with Pushkar’s message of hope, gratitude, and resilience inspiring many. His journey serves as a testament to the power of perseverance, the importance of positive relationships, and the belief that good things come when you keep pushing forward.

Read More

वीर कुंवर सिंह अंडर-16 टूर्नामेंट: सोल फील क्रिकेट एकेडमी ने 4 विकेट से दर्ज की शानदार जीत

वीर कुंवर सिंह अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में सोल फील क्रिकेट एकेडमी ने आशा बाबा 11 को 4 विकेट से हराकर शानदार प्रदर्शन किया। आयुष कुमार शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

आशा बाबा 11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 92 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से विशाल ने 23, नमन राज ने 16 और अनंजय ने 11 रनों का योगदान दिया। वहीं गेंदबाजी में सोल फील के आयुष ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट झटके। रॉकी यादव ने 2.5 ओवर में मात्र 12 रन देकर 3 विकेट हासिल किए, जबकि प्रिंस ने 2 ओवर में 12 रन देकर 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सोल फील क्रिकेट एकेडमी की शुरुआत थोड़ी धीमी रही, लेकिन मिडल ऑर्डर ने टीम को संभाल लिया। राजीव ने 20 रन, हिमांशु ने 18 रन और अजीत ने नाबाद 12 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। टीम ने 13.1 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

आशा बाबा 11 के गेंदबाजों में विशाल ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए और अनंजय ने 4 ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट झटका। इस मुकाबले में सोल फील क्रिकेट एकेडमी ने 4 विकेट से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में एक और महत्वपूर्ण जीत हासिल की।

 

Read More

श्रद्धेय सुशील कुमार मोदी एक दिवसीय थ्रो बॉल संपन्न, बिहार वेस्ट (पुरुष) एवं बिहार साउथ (महिला) टीम चैम्पियन

भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश द्वारा वरिष्ठ भाजपा नेता रहे बिहार सरकार के पूर्व उप मुख्यमंत्री स्व सुशील कुमार मोदी जी के जयंती के अवसर पर 05 जनवरी से 12 जनवरी तक आयोजित सेवा पखवारा के समापन के तहत आज भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित एक दिवसीय महिला एवं पुरुष थ्रो बॉल प्रतियोगिता का आयोजन वीर कुंवर सिंह ग्राउंड हार्डिंग पार्क में किया गया। आज खेले गए पुरुष वर्ग के मैच में बिहार वेस्ट ने बिहार साउथ को 25-15, 25-23 से हराकर एवं महिला वर्ग में बिहार रेड ने बिहार ब्लू को 25-14 एवं 25-13 से हराकर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया।

पुरुष वर्ग में बेस्ट प्लेयर का खिताब सुधांशु एवं महिला वर्ग में बेस्ट प्लेयर का खिताब आकांक्षा को दिया गया। मैच समाप्ति के उपरांत पुरस्कार वितरण समारोह में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह माननीय मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल जी, बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा जी, बिहार सरकार के मंत्री डॉ प्रेम कुमार जी एवं जयंती पखवारे के संयोजक संजय गुप्ता जी बतौर अतिथि शामिल हुए एवं खिलाड़ियों को पुरस्कृत किए। इसके पूर्व स्वामी विवेकानंद जी एवं श्रद्धेय सुशील मोदी जी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

उक्त अवसर पर बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल जी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी एवं सुशील कुमार मोदी जी ने अपना जीवन समाज कल्याण में समर्पित कर दिया। ये लोग सदैव समाज हित में कार्य किए और अपने जीवन के अंतिम क्षण तक वो लोग समाज के उत्थान हेतु कार्यरत रहे।

उक्त अवसर पर बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती एवं सुशील कुमार मोदी जी के जयंती पखवारे के अवसर पर महिला एवं पुरुष थ्रो बॉल प्रतियोगिता का आयोजन कराने से थ्रो बॉल के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा और पुरुष के साथ साथ महिला खिलाड़ियों को भी एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म प्रदान होगा।

उक्त अवसर पर बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ प्रेम कुमार जी ने कहा कि आज के इस आयोजन से स्वामी विवेकानंद जी एवं सुशील कुमार मोदी जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित होगी आज के इस आयोजन में महिला एवं पुरुष दोनों वर्ग का ध्यान रखा गया है इससे दोनों खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा और वो अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पाएंगे।

उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री सतीश राजू जी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी एवं श्रद्धेय सुशील मोदी जी सदैव समाज के सभी वर्ग के लिए कार्यरत रहते थे वो महिला एवं पुरुष को समानता के भाव से देखते थे इसी कारण आज उनके स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में महिला एवं पुरुष दोनों वर्ग के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश यादव मंच संचालन आनंद सिन्हा एवं धन्यवाद ज्ञापन अजय मुन्ना ने किया उक्त अवसर पर प्रकोष्ठ के धीरेंद्र सिन्हा, राजीव रंजन यादव, विकास कुमार गोल्डी, निलेश दत्त तिवारी, कंचन, समीक्षा कौशिक, रेनू कुमारी, विकास सिंह, सुमीत शर्मा, सुमीत झा, मोहित श्रीवास्तव, कुंदन कुमार, पवन गुप्ता, शिवेंदु सिन्हा, धनंजय, डॉ रवि, संजीव कुमार, सुमीत श्रीवास्तव सहित अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित थे |

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.