मुंबई इंडियन्स के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने कोरोना वायरस मामलों के कारण निलंबित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बचे हुए मैचों में खेलने की इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि अगर मौका मिला तो इसके लिए वह यूएई जाना चाहेंगे।
न्यूजीलैंड के बायें हाथ के इस तेज गेंदबाज ने पिछले सत्र में यूएई में शानदार प्रदर्शन किया था जिससे टीम चैम्पियन बनी थी। उन्होने 2020 आईपीएल में 15 मैचों में 25 विकेट लिये थे।
आईपीएल के बायो-बबल में कोविड-19 के कई मामले आने के बाद मई के पहले सप्ताह में इसे निलंबित कर दिया गया था। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने इसके बचे हुए मैचों को सितंबर-अक्टूबर में यूएई में करने की घोषणा की है।
आईपीएल के 55 मैचों में 71 विकेट लेने वाले बोल्ट ने कहा, ‘‘ऐसा लग रहा है कि टूर्नामेंट यूएई में होगा, जहां पिछली बार इसका शानदार आयोजन हुआ था। अगर मौका मिला तो मैं फिर से टीम से जुड़कर अपने अभियान को शानदार तरीके से खत्म करने की कोशिश करूंगा।
उन्होंने कहा, ‘‘ वहां चीजें (भारत में कोविड-19 मामले) अचानक से बढ़ गयी। मैं आईपीएल में मौका मिलने को लेकर काफी शुक्रगुजार हूं।’’ आईपीएल के दौरान न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सेफर्ट भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये थे।
बोल्ट ने कहा, ‘‘ टिम के साथ जो हुआ वह काफी निराशाजनक था। वह काफी निराश थे। आप अकेले रहने के अहसास की कल्पना कर सकते हैं क्योंकि वास्तव में यह नहीं पता था कि आप घर कैसे और कब पहुंचेंगे। अभी खेल के साथ यह जोखिम है।’’
पिछले सत्र में मुंबई को चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले इस गेंदबाज ने कहा, ‘‘ मुझे भारतीय संस्कृति और प्रशंसकों से प्यार है, लेकिन इस बार यह एक अलग तरह का नजारा था। स्टेडियन जाने के रास्ते में प्रशंसकों की भीड़ की तुलना में सड़कों पर बहुत सन्नाटा था। यह निश्चित रूप से अलग था।’’





फाइनल मुकाबले के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय तिवारी, हरिशंकर रवि (एनएसडी स्नातक एवं नेशनल अवार्डी), छोटे लाल सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता), विनोद कुमार सिंह (समाजसेवी), सुनील कुमार (समाजसेवी) और राकेश कुमार चंद्रवंशी (समाजसेवी) खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु ने निभाई। अंपायर राजेश रंजन और बैजनाथ प्रसाद थे। सबों का स्वागत और धन्यवाद व्यक्त आयोजक संस्था के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने किया।


