KRIDA NEWS

Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

दिल्ली दौरे के लिए अंडर-19 टीम का कप्तान साकेत राजपूत और अंडर-16 टीम का कप्तान राहुल यादव को बनाया गया

गया में स्तिथ मगध पैंथर क्रिकेट एकेडमी की अंडर-16 एवं अंडर-19 की टीम आगामी अगस्त माह में 3 टेस्ट मैच, 5 एकदिवसीय और 3 टी-20 मैचों की सीरीज के दिल्ली रवाना होगी। आज मगध पैंथर क्रिकेट एकेडमी ने अंडर-19 और अंडर-16 टीम के कप्तान का नाम घोषित किया। 

मगध पैंथर क्रिकेट एकेडमी के कोच असद शाहीन ने बताया कि दिल्ली जाने वाली अंडर-19 टीम का कप्तान साकेत सिंह राजपूत को बनाया गया। वहीं अंडर-16 टीम का कप्तान राहुल यादव को बनाया गया। जिसमें सैयद जुल्करनैन फैसल को अंडर-19 टीम का मैनेजर बनाया गया है। 

मगध पैंथर क्रिकेट एकेडमी ने दिल्ली दौरे पर अपना कप्तान नियुक्त किया। कप्तान के नियुक्ति के बाद गया के जय माता दी फर्नीचर के ओनर सौरव केशरी, आनंद जेवेलर्स के ओवर आशीष कुमार और टी-92 के ओनर मो.सरफराज ने दोनों वर्गों के कप्तान को बधाई दी। 

मगध पैंथर क्रिकेट एकेडमी के अध्यक्ष जीशान एबरार, सचिव सैयद सद्दू, और कोषाध्यक्ष आफताब आलम ने भी दोनों कप्तानों का बधाई दी। वही मगध पैंथर क्रिकेट एकेडमी के कोच असद शाहीन और सहायक कोच प्रेम सिन्हा ने भी बधाई दी। 


Read More

जेएससीए अंतर जिला अंडर-15 में धनबाद की लड़कियों ने कोडरमा को करारी शिकस्त दी, 197 रनों से हराया

धनबाद की लड़कियों ने जेएससीए अंतर जिला अंडर-15 के ग्रुप ए के एक मुकाबले में कोडरमा को 197 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। पाकुड़ में खेले गए इस मैच में धनबाद की अंकिता कुमारी मौर्य ने पहले तो 150 रनों के बेहतरीन नाबाद पारी खेली, जिससे धनबाद टीम ने निर्धारित बीस ओवरों में पांच विकेट पर 275 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा कर लिया। इसके बाद 15 रनों पर तीन विकेट झटकते हुए अंकिता ने कोडरमा की पारी बीस ओवर में पांच विकेट पर 78 रनों पर सीमित कर दी। इस प्रदर्शन से अंकिता को प्लेयर आफ द मैच चुना गया।

टॉस धनबाद ने जीता और पहले बल्लेबाजी की। अंकिता ने अपनी 87 गेंदों की नाबाद पारी में 29 चौके लगाए। अन्नु कुमारी यादव ने 25, आरती सोरेन ने नाबाद 14 और आनंदी कुमारी ने 10 रन बनाए। कोडरमा की सृष्टि सिन्हा ने 43 पर तीन विकेट लिए। इसके अलावा करीना कुमारी और सुमन कुमारी को एक-एक विकेट मिला। सृष्टि (23 नाबाद) ही कोडरमा की ऐसी एकमात्र बल्लेबाज रहीं जिन्होंने दहाई का आंकड़ा पार किया। धनबाद के लिए अन्नु कुमारी यादव और समृद्धि कुमारी को एक-एक विकेट मिला।

Read More

PDCA: पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का आगाज 5 मई से, देखें शुरुआती मैचों के कार्यक्रम

PDCA: पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में पटना प्रीमियर लीग जूनियर डिवीजन का शुभारंभ 5 मई को सत्यजीत मेमोरियल स्पोर्ट्स क्लब नथाचक, येदुलेटिकस इनटरनेशनल स्कूल (फोरलेन टोल प्लाजा के निकट ) किया जाएगा। पिछले दिनों प्रीमियर लीग के चेयरमैन मधुकर आनंद की अध्यक्षता में इस लीग को आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस बात की जानकारी संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रणवीर ने दी। संघ के सचिव सुनील रोहित ने बताया कि एक दिन में दो मैच टर्फ विकेट पर खेला जाएगा।

जूनियर डिवीजन लीग का शुरुआती मैचों का कार्यक्रम

5 मई, सुबह 8 बजे
लाल बहादुर शास्त्री क्लब बनाम करविगहिया क्रिकेट क्लब
5 मई, दोपहर 1 बजे
ब्लू स्टार क्रिकेट क्लब बनाम एन एम सीसी

6 मई सुबह 8 बजे
बलेज क्रिकेट क्लब बनाम वाई बी सीसी
6 मई, दोपहर 1 बजे
कुमार क्लब बनाम एवरग्रीन क्रिकेट क्लब

Read More

MI vs KKR Dream 11 Prediction, 51th Match, IPL 2024: जीत की राह पर लौटना चाहेगी मुंबई की टीम, कोलकाता से होगा सामना, ऐसी होगी दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और फैंटेसी 11

MI vs KKR Dream 11 Prediction, 51th Match, IPL 2024: IPL 2024 का 51वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला 3 अप्रैल को शाम 7.30 बजे मुंबई में खेला जाएगा। कोलकाता 9 मैचों में 6 जीत के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है। वहीं मुंबई की टीम 10 मैचों में 3 जीत के साथ नौवें स्थान पर है। मुंबई को जीत से कुछ ज्यादा फायदा नहीं होगा। लेकिन प्वाइंट्स टेबल में रोमांच बढ़ जाएगा। कोलकाता इस मुकाबला को जीत प्लेऑफ में अपनी दावेदारी मजबूत कर देगी। इस जीत के बाद भी कोलकाता दूसरे स्थान पर ही रहेगी। उम्मीद है मुंबई की टीम अब जीत हासिल करके बाकी टीमों का खेल बिगाड़ने की कोशिश करेगी। मुंबई में हाई स्कोरिंग मुकाबला होगा। यह मुकाबला मजेदार होने वाला है। इस मैच में इन खिलाड़ियों को शामिल करके बना सकते हैं अपनी ड्रीम 11 और फैंटेसी 11 की टीम।

मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच के लिए फैंटेसी 11 की टीम

विकेटकीपर- फिल सॉल्ट, ईशान किशन
बल्लेबाज- रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर
ऑलराउंडर- हार्दिक पांड्या, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन
गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, मिचेल स्टार्क

कप्तान- सुनील नरेन, सुर्यकुमार यादव
उपकप्तान- आंद्रे रसेल, जसप्रीत बुमराह

MI vs KKR: Match Details & Live Streaming 

Date 03 MAY 2024
Venue Mumbai
Timing 7:30 PM onwards
Broadcast & Live Streaming Star Sports and Jio Cinema

मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग 11 (MI vs KKR Dream 11 Prediction, 50th Match, IPL 2024)

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, नेहाल वढेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, जेराल्ड कोएत्जी

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग 11
सुनील नरेन, फिल सॉल्ट, अंगकृष रधुवंशी, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती

Read More

जेएससीए अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट की चैंपियन बनी धनबाद की टीम, देवघर को 141 रनों से हराया

धनबाद की टीम जेएससीए अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट की चैंपियन बन गई है। लातेहार के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स स्टेडियम में बुधवार को खेले गए एकतरफा फाइनल में धनबाद ने देवघर को 141 रनों के अंतर से हरा दिया। धनबाद की जीत के हीरो रहे कुणाल कुमार सिंह, जिन्होंने पहले तो 49 रनों की अविजित पारी खेली। फिर बाद में आठ ओवर में 13 रन देकर तीन विकेट लिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द फाइनल चुना गया।

इसके पहले सुबह टॉस धनबाद ने जीता और उसकी पूरी टीम 49 ओवर में 261 रनों पर आउट हो गई। युवराज कुमार और कुणाल ने नवें विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी कर धनबाद को मजबूत स्थिति में ला दिया। युवराज ने 51 गेंदों में 53 रन बनाए तो कुणाल ने 49 रन बनाने में 44 गेंदों का सामना किया। इसके अलावा लक्ष्य राज सिंह ने 26, आनंद राज ने 22, मोहम्मद कफील ने 19, सौविक भट्टाचार्य ने 17, हर्ष कुमार ने 16 और स्वरित सिंह ने 16 रन बनाए। देवघर के यश सिन्हा ने 45 पर तीन, हिमांशु राज ने 27 पर दो और शिवम कुमार मिश्रा ने 43 पर दो विकेट लिए।

बाद में देवघर की टीम 36.2 ओवर में 120 रनों पर ढेर हो गई। यश सिन्हा ने 57, श्रेष्ठ राज ने 14 और हिमांशु राज ने 14 रन बनाए। मोहम्मद कफील ने 20 पर चार, कुणाल ने 13 पर तीन और दिव्यांशु ने 16 पर दो विकेट लिए। बाद में विजेता व उपविजेता टीम को जेएससीए के सचिव देवाशीष चक्रवर्ती व संयुक्त सचिव पीएन सिंह ने ट्राफी प्रदान किया। इस अवसर पर जेएससीए के कार्यकारिणी सदस्य बिनय कुमार सिंह, धनबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार, महासचिव उत्तम विश्वास व अन्य उपस्थित थे।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.