इंग्लैड़ मे खेली जा रही पांच मैचों की सीरीज मे पहले मैच के पहले दिन इंग्लैड़ को 183 रनों पर ऑल आउट कर दिया। ट्रेंट ब्रिज मे खेली जा रही पहले मुकाबले के पहली पारी मे भारतीय टीम इंग्लैड़ पर भारी दिखें।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैड़ ने केवल 183 रन ही बनाए। इंग्लैड़ की शुरूआत खराब रही। एक समय इंग्लैड़ 3 विकेट पर 136 रन बनाकर अच्छी स्थिति मे था लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैड़ को सस्ते मे समेट दिया। इंग्लैड़ के लिए रूट ने 64, सिबली ने 18, जैक क्रॉली ने 27, बैरेस्टो ने 29, और सैम करण ने 27 रन बनाए।
वहीं भारतीय टीम के लिए गेदबाजी करते हुए बुमराह ने 46 रन देकर 4, शामी ने 28 रन देकर 3, शार्दुल ठाकुर ने 41 रन देकर 2 और सिराज ने 48 रन देकर 1 विकेट लेकर इंग्लैंड के पारी को सस्ते मे समेट दिया।
भारतीय टीम ने पहले दिन के अंतिम घंटे में धैर्य से बल्लेबाजी की और बिना विकेट गवाएं 21 रन बना लिया है। रोहित शर्मा ने नाबाद ने 9 और केएल राहुल ने नाबाद 9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। भारत अब भी इंग्लैंड से 162 रन पीछे है।