इंग्लैंड के ट्रेंट ब्रिज खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने पहली पारी मे सभी विकेट खोकर 278 रन बनाए। वहीं इंग्लैड़ ने दुसरी पारी मे बिना विकेट के नुकसान पर 25 रन बनाए। भारतीय टीम अभी भी 70 रनों से आगे है।
बारिश के चलते आज के पहले सेशन मे केवल 19 ओवर का खेला ही हो सका। पहले सत्र भारतीय टीम को ऋषभ पंत के रूप मे पांचवां झटका लगा। उसके बाद केएल राहुल और रविंद्र जडेजा ने पारी को आगे बढ़ाया। लेकिन लंच के बाद 84 रन के निजी स्कोर पर एंडरसन ने केएल राहुल को चलता किया। इसके बाद शार्दुल ठाकुर को भी चलता किया। इन सभी के बीच एंडरसन एक और उपलब्धि अपने नाम किया। एंडरसन ने अनिल कुबंले (619) को पीछे छोड़ते हुए 620 विकेट हासिल किया।
भारत के लिए केएल राहुल ने 84, रविंद्र जडेजा ने 56, रोहित शर्मा ने 36, जसप्रीत बुमराह ने 28, और ऋषभ पंत ने 25 रन बनाए। रॉबिनसन ने 85 रन देकर 5 विकेट और एंडरसन ने 4 विकेट चटाकए।
बारिश से प्रभावित पूरे दिन आज ज्यादा देर खेल नही हो सका। इंग्लैंड ने बल्लेबाजों ने सधी हुई शुरुआत की और दिन का खेल खत्म होने तक कोई विकेट गिरने नही दिया। सिबली और बर्न्स ने दिन का खेल खत्म होने तक 25 रन बना लिए। कल खेल का चौथा दिन है और आशा करते है कि कल ट्रेंट ब्रिज में बारिश न हो।