पटना:- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बी डी कॉलेज पटना के प्राचार्य डॉ.प्रवीण कुमार ने झंडोत्तोलन के बाद सत्र 2019-20 के अनेक खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। आप को बता दें कि कोरोना काल के कारण सत्र 2019-20 का पुरस्कार 2021 में दिया जा रहा है।
बिहार सरकार द्वारा कराटे के सम्मानित खिलाड़ी और ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप के गोल्ड मेडलिस्ट ओमप्रकाश को प्रिंसिपल कप और पांच हजार नगद राशि देकर सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए गोपाल कुमार (कराटे), विमा कुमार, रिचा कुमारी, तबरेज आलम (बैडमिंटन), सन्नी कुमार, रोहित कुमार (कबड्डी), शिवम कुमार (एथलेटिक्स), रौशन कुमार, अभिषेक कुमार, अतुल प्रकाश (क्रिकेट) को पुरस्कृत किया गया। इसकी जानकारी महाविद्यालय के खेल प्रशिक्षक आशीष सिन्हा ने दी।
प्राचार्य डॉ. प्रवीण कुमार ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर डॉ. विनय कुमार सिन्हा, डॉ. रमाकांत श्रीवास्तव, प्रो सरोज कुमार, डॉ. सुनीता शर्मा, डॉ.मीना कुमारी बरियार सहित कॉलेज के अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे।
Admission Open |