पटना। बिहार तलवारबाजी संघ के सचिव रामाशंकर प्रसाद तलवारबाजी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष चुने गए हैं। पिछले दिनों रायपुर (छत्तीसगढ़) में हुए तलवारबाजी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के चुनाव उन्हें सर्वसम्मति से चुना गया। उत्तरप्रदेश के पंकज सिंह को अध्यक्ष जबकि उत्तराखंड के राजीव मेहता को महासचिव चुना गया।
रामाशंकर प्रसाद के तलवारबाजी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष बनने पर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी, बिहार तलवारबाजी संघ के संस्थापक सदस्य अजय नारायण शर्मा, बेसबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के संयुक्त सचिव मधु शर्मा, बिहार राज्य कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय, बिहार तलवारबाजी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष राजीव रतन सिंह, पटना जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव अरुण कुमार सिंह, बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव राजीव कुमार सिंह, पटना क्रिकेट लीग के सदस्य रुपक कुमार, सुस्मिता रत्न समेत बिहार खेल जगत ने बधाई दी है।
नई कार्यकारिणी समिति इस प्रकार है-
अध्यक्ष-पंकज सिंह (उत्तरप्रदेश)
उपाध्यक्ष-भूपेंद्र सिनह जसर (दिल्ली),रामाशंकर प्रसाद (बिहार), सतेज ध्यानदेव पाटिल (महाराष्ट्र), श्रीमती सुरेखा (हरियाणा)।
महासचिव-राजीव मेहता (उत्तराखंड)
संयुक्त सचिव : अंघा एस वारलिकर (गोवा), अनिल अरोड़ा (पंजाब), देवेंद्र कुमार साहू (ओड़िशा), डॉ उदय पी डोंगरे (महाराष्ट्र)
कोषाध्यक्ष : वाशिर अहमद खान (छत्तीसगढ़)
कार्यकारिणी सदस्य : अर्चित आनंद (झारखंड), विपुल कुमार शर्मा (असम), हरप्रीत सिंह (दिल्ली), श्रीमती हिनावेन टी शुक्ला (दमन), मो जावेद चौधरी (पश्चिम बंगाल), सुश्री स्वाथि भोजराज (दमन), सुरजीत सिंह (उत्तराखंड), वी नागेश्वर राव (आंध्रप्रदेश), योजिन पॉल (उत्तरप्रदेश)।





फाइनल मुकाबले के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय तिवारी, हरिशंकर रवि (एनएसडी स्नातक एवं नेशनल अवार्डी), छोटे लाल सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता), विनोद कुमार सिंह (समाजसेवी), सुनील कुमार (समाजसेवी) और राकेश कुमार चंद्रवंशी (समाजसेवी) खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु ने निभाई। अंपायर राजेश रंजन और बैजनाथ प्रसाद थे। सबों का स्वागत और धन्यवाद व्यक्त आयोजक संस्था के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने किया।


