पटना। आगामी 4 नवंबर से बीसीसीआई बीसीसीआई के तत्वाधान में आयोजित होने वाली सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी,सीजन 2021-22 में बिहार का प्रतिनिधित्व करने वाली 23 सदस्यीय बिहार की टीम आशुतोषअमन की अगुवाई में घोषित कर दी गई।
जिसकी घोषणा करते हुए बीसीए क्रिकेटिंग गतिविधियों को संचालित करने के लिए अधिकृत जिला संघों के प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह ने बताया कि चयन समिति ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बिहार का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम की जो सूची तैयार की है निम्नलिखित इस प्रकार है :-
आशुतोष अमन( कप्तान), यशस्वी ऋषव ( उप- कप्तान), बिपिन कुमार सौरभ (विकेटकीपर), सचिन कुमार सिंह,बाबुल कुमार, मंगल कुमार महरौर, अभिजीत साकेत, आमोद यादव, सूरज कश्यप,कुमार रजनीश,हर्ष विक्रम सिंह,ऋषभ राज, साकिबुल गनी, समर कादरी, शशि आनंद, मलय राज, अनुनाय नारायण सिंह, शेखर कुमार सिंह, विक्रांत सिंह, रोहित कुमार सिंह, ऋषि राजो, प्रत्युष सिंह व आदित्य सिंह शामिल है।
संजय कुमार सिंह ने आगे बताया कि कल दिनांक 23 अक्टूबर 2021 से राजेंद्र नगर स्थित मोइनुल हक स्टेडियम में कैंप लगाई जाएगी और यह टीम 27 अक्टूबर को दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगी।
वहीं मीडिया कमेटी के संयोजक कृष्णा पटेल ने बताया कि बीसीसीआई द्वारा कोविड-19 को लेकर जारी गाइडलाइंस का पालन करते हुए बिहार की टीम 5 दिनों का क्वॉरेंटाइन पीरियड से गुजरेगी जिसके बाद अपने अभ्यास सत्र से जुड़ेंगे और बिहार की टीम अपने एलिट (डी ) ग्रुप में 4 नवंबर को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रेलवे के साथ अपना पहला मुकाबला खेलने उतरेगी।
बिहार की टीम 5 नवंबर को अपना दूसरा मुकाबला केरला के साथ, 6 नवंबर को तीसरा मुकाबला आसाम के साथ, 8 नवंबर को चौथा मुकाबला मध्यप्रदेश के साथ जबकि पांचवा और अंतिम लीग मुकाबला 9 नवंबर को गुजरात के साथ खेलने उतरेगी। एलिट (डी) ग्रुप के सभी मुकाबले दिल्ली में खेले जाएंगे।


फाइनल मुकाबले के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय तिवारी, हरिशंकर रवि (एनएसडी स्नातक एवं नेशनल अवार्डी), छोटे लाल सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता), विनोद कुमार सिंह (समाजसेवी), सुनील कुमार (समाजसेवी) और राकेश कुमार चंद्रवंशी (समाजसेवी) खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु ने निभाई। अंपायर राजेश रंजन और बैजनाथ प्रसाद थे। सबों का स्वागत और धन्यवाद व्यक्त आयोजक संस्था के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने किया।


