पटना। बीसीसीआई द्वारा निर्देशित गाइडलाइंस और विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर -16 के लिए जारी मैच शेड्यूल को ध्यान में रखते हुए बिहार क्रिकेट संघ ने बीसीसीआई के तत्वाधान में आयोजित होने वाली विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर -16 में बिहार का प्रतिनिधित्व करने वाली अंडर -16 टीम चयन को लेकर आज से राजधानी पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में ट्रायल आयोजित की जा रही है।
बीसीए जीएम लॉजिस्टिक धर्मवीर पटवर्धन की देखरेख में यह ट्रायल संचालित किया जा रहा है जिसमें बिहार क्रिकेट संघ द्वारा निर्देशित गाइडलाइंस का सख्ती से अनुपालन किया जा रहा है।
बिहार क्रिकेट संघ के मीडिया कमेटी के संयोजक कृष्णा पटेल ने बताया कि बीसीसीआई की विजय मर्चेन्ट ट्रॉफी (U-16) टूर्नामेंट के लिए आज दिनांक 3 दिसंबर से 6 दिसंबर तक मोइनूल हक स्टेडियम में बीसीए ट्रायल आयोजित की गई है। जिसमें सभी जिला संघों को अपने अपने जिला से निबंधित अधिकतम सात – सात खिलाड़ियों के नामों की अनुशंसा करने के लिए निर्देशित किया गया है। जिसमें जिला संघ के पदाधिकारी वैसे खिलाड़ियों की अनुशंसा करें जिनका जन्म तिथि 1 सितंबर 2005 से 1 सितंबर 2007 के बीच हो अन्यथा वैसे खिलाड़ियों को इस ट्रायल में शामिल नहीं किया जाएगा जिनकी जन्म तिथि इससे अधिक या कम हो।
कल तिथिवार निम्नलिखित जिला संघों के खिलाड़ी इस ट्रायल में शामिल होंगे :-
4 दिसंबर को- अरवल, औरंगाबाद, भोजपुर,बक्सर, जहानाबाद, गया, रोहतास,पटना,वैशाली और कैमूर जिला संघों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
सभी खिलाड़ियों को निर्देशित तिथि अनुसार सुबह 9 बजे ए. के. चन्दन और अतुल कुमार को मोइनूल हक स्टेडियम में आवश्यक कागजात के साथ रिपोर्ट करने का निर्देश दिया जाता है।


फाइनल मुकाबले के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय तिवारी, हरिशंकर रवि (एनएसडी स्नातक एवं नेशनल अवार्डी), छोटे लाल सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता), विनोद कुमार सिंह (समाजसेवी), सुनील कुमार (समाजसेवी) और राकेश कुमार चंद्रवंशी (समाजसेवी) खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु ने निभाई। अंपायर राजेश रंजन और बैजनाथ प्रसाद थे। सबों का स्वागत और धन्यवाद व्यक्त आयोजक संस्था के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने किया।


