पटना। मगध क्रिकेट एकेडमी ने रॉयल क्रिकेट एकेडमी, रामगढ़ को 119 रन से हरा कर राजेश्वर राय अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरे मुकाबले में बेगूसराय क्रिकेट एकेडमी ने अंशुल क्रिकेट एकेडमी को 48 रन से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
अंशुल वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में अंशुल क्रिकेट एकेडमी नेउरा के ग्राउंड पर चल रहे इस टूर्नामेंट में मंगलवार को खेले गए मैच में टॉस मगध क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 221 रन बनाये। विभू ने चार चौका व तीन छक्का की मदद से 41 जबकि उत्कर्ष ने छह छक्का की मदद से 46 रन बनाये। रॉयल क्रिकेट एकेडमी रामगढ़ की ओर से सत्या ने 19 रन देकर चार विकेट चटकाये।
जवाब में रॉयल क्रिकेट एकेडमी रामगढ़ की टीम 15.3 ओवर में 102 रन पर ऑल आउट हो गई। 32 रनों की पारी खेलने और 15 रन देकर दो विकेट चटकाने वाले मगध क्रिकेट एकेडमी के अमित को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
दूसरे मुकाबले में टॉस अंशुल क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। बेगूसराय क्रिकेट एकेडमी ने सत्येंद्र (54 रन) और युवराज (66 रन) के अर्धशतकों की मदद से 20 ओवर में सात विकेट पर 192 रन बनाये। जवाब में अंशुल क्रिकेट एकेडमी की टीम 20 ओवर में 144 रन पर सिमट गई। 11 रन देकर चार विकेट चटकाने वाले विजेता टीम के क्षितीज को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
संक्षिप्त स्कोर
मगध क्रिकेट एकेडमी : 20 ओवर में 221 रन पर ऑल आउट अमित 32 रन ( 1 चौका, चार छक्का), विभू 41 रन (चार चौका, तीन छक्का), उत्कर्ष 46 रन ( छह छक्का), टिपू 26 रन (चार छक्का), अतिरिक्त 25 रन, सत्या 4/19,चंदन 2/36, तौफिक 2/36, अरुण 1/34
रॉयल क्रिकेट एकेडमी, रामगढ़ : 15.3 ओवर में 102 रन पर ऑल आउट नागेंद्र 17 रन (1 चौका, 1 छक्का), तौफिक 15 रन (तीन चौका), रवि 16 रन (तीन चौका), अतिरिक्त 15 रन, रौशन 3/16,अमित 2/15, अभिनव 1/6, विभू 1/14
दूसरा मैच
बेगूसराय क्रिकेट एकेडमी : 20 ओवर में सात विकेट पर 192 रन, सत्येंद्र 54 रन (चार चौका, पांच छक्का), युवराज 66 रन (सात चौका, चार छक्का), गुलशन 25 रन (दो चौका, 2 छक्का), गोलू 3/29, रुपेश 2/33, प्रेम 1/30, अभिराज 1/42
अंशुल क्रिकेट एकेडमी : 20 ओवर में 144 रन पर ऑल आउट अनमोल 33 रन (चार चौका, दो छक्का), देवांश 32 रन (पांच चौका, 1 छक्का), अमित 23 रन (दो चौका, 1 छक्का), क्षितीज 4/11, अंजिक्य 2/17, अनिकेत 2/14