विवेक के 97 रनों की धुआंधार पारी के वजह से खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी ने सोल फील क्रिकेट एकेडमी को 97 रनों के बड़े अंतर से हराया। विवेक की शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 30 ओवर में 232 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी की तरफ से सलामी बल्लेबाज विवेक और नीरज ने पहले विकेट के लिए 156 रनों की साझेदारी की। विवेक ने 55 गेंदों में 16 चौके और 4 छक्के की मदद से 97 रन की धुआंधार पारी खेली। वही दूसरे सलामी बल्लेबाज नीरज ने 26 रनों का महत्वपूर्ण सहयोग दिया। टीम के दूसरे बल्लेबाज प्रवीण ने भी 21 गेंद में 35 रन की तेजतर्रार पारी खेली।
सोल फील क्रिकेट एकेडमी की तरफ से शिवांश और विशाल ने तीन-तीन विकेट जबकि नीतीश ने दो विकेट लिया।
233 रनों का विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी सोलफुल क्रिकेट एकेडमी मात्र 135 रन पर लुढ़क गई। टीम के लिए बल्लेबाज संजीत और दीपक ने क्रम शहर 66 और 17 रनों का योगदान दिया। वही खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अमित ने 5 विकेट लिए, जबकि प्रवीण और आकाश ने भी दो-दो विकेट झटके।